
दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने माइक्रोब्लागिंग साइट टि्वटर को खरीदने की पेशकश की है। कंपनी में नौ प्रतिशत से कुछ अधिक के हिस्सेदार और सबसे बड़े शेयरधारक मस्क ने यह इरादा भी टि्वटर पर ही जाहिर किया। इसके लिए उन्होंने 54.20 डालर प्रति शेयर के भाव पर करीब 4,100 करोड़ डालर (वर्तमान भाव पर 3.08 लाख करोड़ रुपये) की कीमत लगाई है और नकद भुगतान की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि टि्वटर में जिस तरह के प्रभावी परिवर्तनों की जरूरत है, उसके लिए पहले उसका निजी हाथों में जाना जरूरी है।
टि्वटर इंक ने एक नियामकीय जानकारी में स्थानीय बाजारों को बताया कि उसके सबसे बड़े शेयरधारक एलन मस्क ने कंपनी के निदेशक बोर्ड को बाकी शेयर खरीदने संबंधी प्रस्ताव दिया। मस्क ने टि्वटर के लिए की गई पेशकश को कीमत के लिहाज से सबसे अच्छा बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने टि्वटर में निवेश किया, क्योंकि मुझे वैश्विक स्तर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए इसकी क्षमताओं में पूरा भरोसा है। मेरा विश्वास है कि जीवंत लोकतंत्र के लिए समाज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अत्यधिक जरूरी है। लेकिन अपने निवेश के बाद मैंने महसूस किया है कि कंपनी समाज की इस जरूरत को अपने वर्तमान स्वरूप में प्राप्त नहीं कर सकती है। इसके लिए टि्वटर को एक निजी कंपनी में बदलना जरूरी है।”
उल्लेखनीय है कि मस्क ने कुछ समय पहले ही टि्वटर में नौ प्रतिशत से कुछ अधिक हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके साथ ही वह टि्वटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए थे। उसके बाद उन्हें कंपनी के निदेशक बोर्ड में जगह देने की भी पेश्ाकश्ा की गई थी। लेकिन उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया। इसकी वजह यह थी कि कंपनी ने उन्हें बोर्ड में जगह इस शर्त के साथ देनी चाही थी कि वह कंपनी में 14.9 प्रतिशत से अधिक शेयर नहीं खरीद पाएंगे।










