रायपुर स्मार्ट सिटी का टेंडर दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपए की ठगी की गई। आराेेपी ने खुद को मंत्री का करीबी बताकर दिल्ली के कारोबारी को ठगी का शिकार बनाया। तेलीबांधा थाना में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी की एफआईआर दर्ज हुई थी।
रायपुर में स्मार्ट सिटी के टेंडर दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी का शिकार दिल्ली के एक कारोबारी को बनाया गया है, जिसने आरोप लगाया है कि आरोपी ने खुद को मंत्री का करीबी बताकर इस रकम की मांग की। यह घटना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुई बताई जा रही है। तेलीबांधा थाना में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और पुलिस इस ठगी के मामले की जांच कर रही है।