अहंकार शब्द ही कितना वजनी है, फिर भला यह सोचिए कि जिस पर यह हावी होता होगा उसे कितना भार सहना पड़ता होगा। दुनिया में अहंकार का सबसे बड़ा उदाहरण रावण है उसने भी अहंकार ही किया था इतना ज्ञान तपस्वी होने के बाद भी उसका अहंकार उसको ले डूबा इसलिए हर रोज सुबह भगवान से यह जरूर प्रार्थना करना चाहिए कि भगवान धन संपत्ति दे लेकिन अहंकार को हम से दूर रखें एक बार अहंकार की छाया जिस पर पड़ गई वह कभी भी व्यावहारिक नहीं रह सकता और बिना व्यवहार की अच्छा जीवन संभाव नहीं।










