अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी अभिनेत्री व लेखिका मिडी कलिग को अमेरिका के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मानविकी मेडल से सम्मानित किया है। व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका में कला को बढ़ावा देने व नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए 43 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी मिडी को अन्य लोगों के साथ यह पुरस्कार दिया गया।
अमेरिकी सरकार की ओर से द नेशनल मेडल आफ आटर्स कलाकारों, समूहों व कला संरक्षकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। यह सम्मान ऐसे व्यक्तियों, समूहों को दिया जाता है जिन्होंने अमेरिका में अपनी कला की उपलब्धियों से लोगों को प्रेरित किया हो। व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद थीं। इस अवसर पर बाइडन ने कहा कि मिडी ने अपनी कहानियों को ईमानदारी से पेश कर नई पीढ़ी को प्रेरित किया है।
बाइडन ने भारतवंशी नेहा विस्वाल को अहम पद के लिए किया नामित
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतवंशी नीति निर्माता निशा देसाई विस्वाल को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन की उप मुख्य कार्याकरी अधिकारी नामित किया है। विस्वाल वर्तमान में यूएस चैंबर आफ कामर्स में अहम पद पर काम कर रही हैं।