नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे ही दिन मैदान मार लिया। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने आठ विकेट के विशाल अंतर से न सिर्फ मैच अपने नाम किया बल्कि चार मैच की टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबरी कर ली। इससे पहले एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच भारत ने शर्मनाक अंदाज में गंवाया था। टीम इंडिया पिछले छह साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हारी नहीं है। पिछली बार दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट में ही भारत ने विशाल जीत हासिल की थी जबकि दिसंबर 2014 में इसी मैदान पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट ड्रॉ रहा था।
रहाणे के शतक के बाद कभी नहीं हारा भारत
रहाणे का यह 12वां शतक था। इस दौरान नौ मैच में भारत को जीत मिली तो अन्य तीन मुकाबले ड्रॉ पर छूटे।
दो डेब्यूटेंट बने जीत के हीरो
भारत की ओर से इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पेसर मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया था। दोनों ही खिलाडिय़ों ने जबरदस्त जौहर दिखाया। मयंक अग्रवाल के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की। (45 और 35 नाबाद)। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में सर्वाधिक तीन विकेट चटकाएं।
–भारत ने आठ विकेट से जीता बॉक्सिंग-डे टेस्ट
भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे ही दिन मैदान मार लिया। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने आठ विकेट के विशाल अंतर से न सिर्फ मैच अपने नाम किया बल्कि चार मैच की टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबरी कर ली। भारत को जीत के लिए महज 70 की दरकार थी, जिसे 15.5 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेब्यूटेंट शुभमन गिल ने 35 तो कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।