जियो को तीन हफ्तों में तीसरा हाई प्रोफाइल इंवेस्टर मिला है। विस्टा, जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ रुपये निवेश करेगा। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स का यह इन्वेस्टमेंट पिछले तीन हफ्तों के भीतर जियो प्लेटफॉर्म्स में तीसरा बड़ा इंवेस्टमेंट है। जियो प्लेटफॉर्म्स का इक्विटी प्राइस 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स जियो प्लेटफॉर्म्स में किए इस निवेश के साथ ही रिलायंस और फेसबुक के बाद सबसे बड़ा निवेशक बन गया है। जियो प्लेटफॉर्म्स ने अग्रणी प्रौद्योगिकी निवेशकों से 60,596.37 करोड़ जुटाए हैं।
अप्रैल में हुए फेसबुक निवेश के मुकाबले विस्टा का निवेश 12.5 प्रतिशत प्रीमियम पर हुआ है। इस सप्ताह की शुरुआत में जियो में सिल्वर लेक द्वारा निवेश किया गया था। वह निवेश भी फेसबुक सौदे से प्रीमियम पर था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने विस्टा के निवेश पर कहा, “विस्टा का एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है, यह दुनिया भर के बड़े विशिष्ट टेक निवेशकों में से एक है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे अन्य भागीदारों की तरह, विस्टा भी हमारे साथ समान विजन साझा करती है। जो सभी भारतीयों के लाभ के लिए भारतीय डिजिटल ईको सिस्टम को विकसित करने और ट्रांस्फॉर्मेशन का विजन है।” विस्टा के अध्यक्ष और सीईओ रॉबर्ट एफ स्मिथ ने कहा, “हम डिजिटल सोसाइटी की क्षमता में विश्वास रखते हैं, वह डिजिटल सोसाइटी जिसका निर्माण जियो भारत के लिए कर रहा है।” उन्होंने रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की प्रशंसा करते हुए आगे कहा, “एक वैश्विक लीडर रूप में मुकेश की दूर²ष्टि ने डेटा क्रांति को आगे बढ़ाया है। हम जियो प्लेटफार्मों से जुड़ने पर रोमांच महसूस कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि विस्टा इक्विटी पार्टनर्स एक अमरिकी निवेश फर्म है जो विशेष रूप सेतकनीक और सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश करती है। विस्टा दुनिया की 5वीं बड़ी एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी है। जिसका कम्युलेटिव कैपिटल कमिटमेंट 57 बिलियन डॉलर से अधिक का है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर निवेश में कंपनी का 20 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। विस्टा पोर्टफोलियो की भारत में स्थित कंपनियों में 13,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
पार्षद प्रमोद चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया...
43 करोड़ 17 लाख रूपए के अधोसंरचना मद से साढ़े 4 वर्षों में हुआ कुम्हारी का सतत् विकास कार्य नगर पालिका परिषद 30 ई-रिक्शा से करा रहा है डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन महिला सशक्तिकरण हेतु 200 से अधिक समूह को...
कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया का आज लोकार्पण किया गया है । कार्य की लागत...
आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी...
प्रदेश में आगामी गुरुवार से मानसून के संकेत मिलने लगेंगे। मौसम के मापदंडों के मुताबिक 1 जून से या उसके बाद जो भी बारिश होगी वह मानसून सीजन में ही गिनी जाएगी। इधर, बुधवार को नौतपा के सातवें दिन तापमान...
पत्रकार सुनील नामदेव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विधायक अजय चंद्राकर और सांसद संतोष पांडे के साथ पत्रकार सुनील नाम देव की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस की। विधायक...
रायपुर। राज्य में इस बाद बेमौसम बारिश कई बार हुई है, लेकिन अब आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है और मेघा मेहरबान होने वाले हैं। मानसून देश में आज दस्तक देने वाला है जिसका असर राज्य में...
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कियोस्क शाखा के संचालक जितेंद्र देवांगन पर लेन-देन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामला नवीन जिला सक्ती के ग्राम मल्दा का है। खाताधारकों का आरोप है कि बैंक की इस शाखा का...
रायपुर। आज लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया है। बड़ी बात यह है की तबादला सूची में 21 अधिकारियों का नाम शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है। देखे लिस्ट:
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं स्कूल मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोकगायक दिलीप षडंगी ने अपनी टीम के साथ हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। महोत्सव...