
सोशल मीडिया पर ‘रील’ बनाने की सनक किस कदर जानलेवा हो सकती है, इसकी एक भयावह तस्वीर जिले के सबसे बड़े बांध बारेठा से सामने आई है। मानसून के चलते बांध में पानी की अच्छी आवक हो रही है और इसका प्राकृतिक सौंदर्य निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेकिन, यहां लोग अपनी और अपने बच्चों की जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। वीडियो में एक दंपति अपनी छोटी सी मासूम बच्ची को बांध की संकरी रेलिंग पर खड़ा करके रील बनवा रहा है। एक छोटी सी चूक बच्ची की जान ले सकती थी और वह बांध के गहरे पानी में समा सकती थी।
‘उमाशंकर’ नाम की एक सोशल मीडिया आईडी से यह खतरनाक वीडियो वायरल किया गया है। यह घटना प्रशासन की गंभीरता पर भी सवाल खड़े करती है। महज 3 दिन पहले ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने एक अपील जारी कर लोगों से मानसून के दौरान बांधों, तालाबों और उफनते नदी-नालों से दूर रहने की अपील की थी। लेकिन, वायरल वीडियो को देखकर साफ है कि लोगों पर इस अपील का कोई असर नहीं हो रहा है।
चिंता की बात यह है कि पर्यटकों की भारी भीड़ और इस तरह की खतरनाक हरकतों के बावजूद प्रशासन ने बांध पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया है। मौके पर न तो कोई पुलिस गार्ड तैनात है और न ही किसी अनहोनी से निपटने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौजूद है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब स्थानीय लोगों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि किसी भी बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए बांध पर तुरंत पुलिस गार्ड और एसडीआरएफ की एक टीम तैनात की जाए।