महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार की एनसीपी ही असली एनसीपी है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि अजित पवार गुट के विधायक अयोग्य नहीं हैं। दरअसल पार्टी संस्थापक शरद पवार गुट ने अजित गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका दायर की थी। महाराष्ट्र के स्पीकर ने कहा है कि अजित गुट ही असली एनसीपी है। इस गुट को 41 विधायकों का समर्थन हासिल है।
गौरतलब है कि पिछले साल अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी के विधायकों ने विद्रोह कर दिया था। अजित पवार गुट की तरफ से दावा किया गया था कि उनका गुट ही असली एनसीपी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अजित पवार के पास शरद पवार से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। शरद पवार गुट की सभी याचिकाओं को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 10 वी सूची के मुताबिक, पार्टी के संविधान लीडरशिप स्ट्रक्चर और विधायक दल किसके पास है उसके आधार पर ही पार्टी किसके पास है ये तय हो सकेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले हफ्ते के चुनाव आयोग के आदेश का हवाला दिया, जिसमें अजीत पवार के गुट को ‘असली एनसीपी’ के रूप में मान्यता दी गयी है और शरद पवार के पक्ष से पार्टी का नाम और प्रतीक छीन लिया गया है। बाद में शरद पवार की पार्टी का नाम बदलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार कर दिया गया है।