लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में एक बंदर कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लेकर भाग गया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और आसपास के लोग दहशत में हैं। हालांकि बताया जाता है कि बंदर ने पेड़ पर चढक़र सैंपल नष्ट कर दिए हैं। इस बारे में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि वायरल वीडियो करीब तीन दिन पुराना है। लैब टैक्नीशियन कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के चार ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए लेकर जा रहा था। ये सैंपल उसके हाथ में मौजूद थे। रास्ते में बंदर ने खाने की वस्तु समझकर सैंपल छीन लिए और एक पेड़ पर चढक़र उन्हें मुंह से चबाकर नष्ट कर दिए। प्राचार्य ने कहा कि टैक्नीशियन ने हमें सूचना नहीं दी और खुद बंदर की मोबाइल से वीडियो बनाता रहा। लापरवाही में उसे नोटिस दिया है। प्राचार्य ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये सैंपल कोरोना (मुंह की लार) के नहीं, बल्कि ब्लड के थे।
स घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस वीडियो में बंदर मास्क और ग्लव्स को मुंह से चबाता हुआ दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि मेरठ का मेडिल कॉलेज बंदरों के आतंक से परेशान है, आए दिन स्टाफ, मरीज या फिर उनके तीमारदार इन बंदरों को निशाना बनते हैं। मेरठ में बंदरों के आतंक का ये पहला मामला नहीं है। मेडिकल कॉलेज में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब या तो किसी मरीज का कोई सामान छीन लिया गया या किसी स्टाफ को बंदरों ने परेशान किया। यही नहीं चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में तो बंदरों से निपटने के लिए बाकायदा एक लंगूर भी तैनात किया गया, जिसे हर माह तनख्वाह भी दी जाती है।