
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित गरिमामयी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की बेटी डॉ. जयमति कश्यप को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल डॉ. कश्यप की प्रतिभा का गौरव है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय भी है।
https://x.com/vishnudsai/status/1928757139637678100?t=siMwAMUH0s12WAyFQWB-QQ&s=19
डॉ. जयमति कश्यप ने गोंडी साहित्य, गोंडी व्याकरण, एवं जनजातीय कला-संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके कार्यों ने जनजातीय समाज की सांस्कृतिक पहचान को देशभर में प्रतिष्ठा दिलाई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा, “जय बस्तर, जय छत्तीसगढ़।”