जशपुर के दुलदुला में 2 स्टाफ नर्स समेत तीन पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर में शुक्रवार को फिर कोरोना से संक्रमित अधेड़ की मौत हो गई। जनवरी के सात दिनों में कोरोना से ये चौथी मौत है। वहीं बलौदाबाजार से जेसीसीजी विधायक प्रमोद शर्मा कोरोना पॉजिटिव पा गए हैं। वो कहीं बाहर से लौटकर आए थे। वापस लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब थी। जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था। अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शर्मा फिलहाल होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। इधर, जशपुर के दुलदुला सामुदायिक अस्पताल में 2 स्टाफ नर्स और एक लैब टेक्नीशियन सहित ओपीडी के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके संपर्क में आए अन्य मरीजों और कर्मचारियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मरीज मिलने के 169 दिनों के बाद एक दिन में केस दो हजार के पार पहुंचने शुरू हुए थे। दूसरी लहर का पीक खत्म होने के 210 दिन यानी करीब 7 महीने बाद यह आंकड़ा फिर से दो हजार पार कर गया है।
बस्तर में अब डराने लगे कोरोना के आंकड़े
बस्तर संभाग के सातों जिलों में एक दिन में ही कुल 65 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसे लेकर अब प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इधर, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों में भी यात्रियों की कोरोना की जांच करने स्वास्थ विभाग की टीम मुस्तैद हो गई है। लेकिन बस स्टैंड में अभी कोरोना की जांच नहीं हो रही है।