
रायपुर, 24 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को अपने पक्के मकान का सपना पूरा करने में मदद मिल रही है। बलरामपुर जिले में बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिनका सपना है कि वे अपने परिवार के साथ पक्के मकान में सुरक्षित जीवन बिता सकें। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से इन समुदायों तक योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं।
जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत अलखडीहा की निवासी पहाड़ी कोरवा आशा को 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर स्वीकृत हुआ। आशा ने पुराने दिनों की कठिनाइयों को याद करते हुए कहा कि कच्चे मकान में रहना मुश्किल था, खासकर मौसम की मार झेलनी पड़ती थी। अब पक्का घर मिलने से उनकी समस्याएं हल हो गई हैं। महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें हर महीने 1,000 रुपए की सहायता भी मिल रही है।