पाताल लोक रिव्यू: बेहतरीन कहानी के साथ दमदार एक्टिंग, नहीं देखी तो बड़ा पछताओगे

लॉकडाउन में हम सभी को ऑनलाइन काफी समय बिताने को मिल रहा है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार है, जिसे देखते-देखते किसी की भी आंखें थक सकती हैं. लेकिन जब कोई बढ़िया फिल्म या वेब सीरीज आपके हाथ लग जाए तो फिर ये समय सबसे अच्छा लगता है. ऐसी ही एक बढ़िया वेब सीरीज लेकर आई हैं अनुष्का शर्मा. जी नहीं इस सीरीज में अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग नहीं की, लेकिन उन्होंने इसे प्रोड्यूस जरूर किया है. और अगर आप अभी भी नहीं समझे तो बता दें की हम पाताल लोक के बारे में बात कर रहे हैं.

पाताल लोक सीरीज है, हमारे देश के और जिंदगी के उस हिस्से के बारे में जिसे कुछ लोग देखते हैं और कुछ जीते हैं, लेकिन इसके बारे में जानते लगभग सब हैं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि पाताल लोक आखिर क्या बला है तो आइए बताते हैं. इस वेब सीरीज के मुख्य किरदारों में से एक हाथी राम के मुताबिक दुनिया, एक नहीं तीन हैं. इसमें सबसे ऊपर है स्वर्ग लोक, जिसमें देवता रहते हैं. बीच में धरती लोक, जिसमें आदमी रहते हैं. और सबसे नीचे पाताल लोक, जिसमें कीड़े रहते हैं.

कहानी

ये कहानी दिल्ली की है, जहां यमुना के पुल पर चार अपराधियों को पकड़ा जाता है. ये एक टॉप पत्रकार और न्यूज एंकर संजीव मेहरा (नीरज काबी) के मर्डर की साजिश में शामिल थे. इस केस को इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी (जयदीप अल्हावत) को दिया जाता है. हाथी राम आउटर यमुना पार थाने में काम करने वाला एक आम पुलिसवाला है, जो सालों से सर्विस में होने के बावजूद कुछ बड़ा नहीं कर पाया है. उसकी बीवी रेनू चौधरी (गुल पनाग) उसका और अपने बेटे का ख्याल रखने में समय देती है. वहीं हाथीराम का बेटा सिद्धार्थ (बोद्धिसत्व शर्मा) उससे सीधे मुंह बात नहीं करता और अपने स्कूल और दोस्तों के बीच खरी-खोटी सुनता है.

Read Also  धीरज कुमार का निधन : हिंदी-पंजाबी सिनेमा और टीवी जगत से एक युग का अंत...

संजीव मेहरा (नीरज काबी) एक समय पर मीडिया इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करता था. अब वो अपनी नौकरी बचाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अपनी मर्डर की साजिश के बारे में सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं. इस सीरीज में पकड़े गए चार लोग देखते में भले ही आम से लगते हों लेकिन उनके पीछे का सच काफी खतरनाक है. यहां आपको सिर्फ पाताल लोक के दर्शन करने नहीं मिल रहे, बल्कि धरती लोक की परेशानियां भी देखने को मिलती हैं. तो वहीं ये भी पता चलता है कि स्वर्ग लोक असल में उतना भी कमाल नहीं है, जितना हम सब सोचते हैं.

परफॉरमेंस

पाताल लोक की कास्टिंग काफी दिलचस्प है. यहां कोई ए-लिस्ट एक्टर नहीं है. यहां वो सभी एक्टर्स हैं, जिन्हें आपने किसी फिल्म, शो या सीरीज में सपोर्टिंग रोल में देखा होगा और उनका काम पसंद किया होगा. मुख्य किरदारों में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, इश्वाक सिंह, अभिषेक बनर्जी हैं. तो वहीं सपोर्टिंग कास्ट भी स्वस्तिका मुखर्जी, गुल पनाग, विपिन शर्मा, आकाश खुराना और निहारिका लायरा दत्ता संग अच्छी है.

परफॉरमेंस की बात करें तो जयदीप अहलावत इस सीरीज में शाइन करते हैं. एक ‘वर्दीवाले’ के रोल में उनका काम बहुत अच्छा है. वो आपको अपने किरदार पर विश्वास दिलाते हैं. एक पुलिसवाला जो खुद को साबित करना चाहता है, वर्दी के भोज के तले दबा है और अपने घर और अतीत से काफी हद तक परेशान है. जयदीप अपने रोल के साथ पूरा न्याय करते हैं.

उनके साथी इमरान अंसारी के रोल में आपको इश्वाक सिंह मिलते हैं, जिनका अपना तरीका है. वो अपने लिए दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाते हैं. वहीं पत्नी के रोल में गुल पनाग भी अच्छी हैं. उनके रोल में ज्यादा लेयर्स नहीं हैं, लेकिन जो मिला वो अच्छा था. इसके साथ ही हाथीराम के बेटे सिद्धार्थ के किरदार को एक्टर बोद्धिसत्व शर्मा ने बखूबी निभाया है. एक बच्चा जो अपने पिता को पसंद नहीं करता और बाहर की दुनिया से परेशान है. इस रोल के लिए उनकी मेहनत नजर आती है.

Read Also  अचानक सबके सामने रो पड़े ‘गदर-2’ एक्टर सनी देओल, फैंस ने इस तरह बढ़ाया हौसला

नीरज काबी, न्यूज एंकर संजीव मेहरा के रोल में बहुत अच्छे लगे हैं. उनका काम काबिल-ए-तारीफ है. नीरज अपने किरदार और कहानी में ऐसे ढलते हैं कि जिस मोड़ पर उन्हें लेकर जाया जाए चल देते हैं. उनकी पत्नी डॉली के किरदार में स्वस्तिका मुखर्जी ने भी बढ़िया काम किया है. साथ ही एक यंग पत्रकार के रोल में निहारिका लायरा दत्ता का काम भी अच्छा है.

विशाल उर्फ हथौड़ा त्यागी के रोल में एक्टर अभिषेक बनर्जी आपका खून जरूर सुखा देंगे. उनका ठंडा सा, जमा हुआ, एकदम शांत चेहरा और वो सीने को चीरती नजरें कमाल हैं. कम डायलॉग्स और सिर्फ एक्सप्रेशन्स के साथ अभिषेक ने बहुत बढ़िया काम करके दिखाया है. पाताल लोक की सपोर्टिंग कास्ट तो अच्छी थी ही, उनका काम भी अपनी-अपनी जगह बढ़िया है.

डायरेक्शन

इस वेब सीरीज को अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय जैसे बढ़िया निर्देशकों ने मिलकर बनाया है. कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है, जो इससे पहले हमें उड़ता पंजाब और एनएच10 जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं. ऐसे में पाताल लोक का डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और एडिटिंग किसी तोहफे से कम नहीं है. इसकी कहानी बहुत खूबसूरती से लिखी गई है और उतनी ही खूबसूरती से स्क्रीन पर उतारी गई है.

हर किरदार की अपनी कहानी है, जो बहुत सरल और सहज तरीके से आपको दिखाई गई है. आज के समय में हो रही हर बात को ये वेब सीरीज छूती है. यहां धर्म की बात, मीडिया के पहले जैसा ना रहने की बात, छोटे शहर में होने वाली बातें, पत्रकारों के मर्डर, बीफ के नाम पर मॉब लिंचिंग, बड़े शहरों में बड़े घरों में रहने वाले लोगों की जिंदगी, क्राइम, पुलिस जैसी हर चीज को बहुत आसानी से ये वेब सीरीज दर्शकों को परोसती है. कुछ भी आपके ऊपर भारी नहीं होता और ना ही इससे कुछ अनछुआ रहता है.

Read Also  सेंसेक्स 100 अंक ऊपर चढ़कर 30,300 के पार, निफ्टी ने पार किया 8900 का स्तर

हालांकि इसके कुछ सीन्स आपको असहज जरूर करते हैं. पूरी सीरीज में ढेर सारा क्राइम, खून-खराबा और अन्य परेशान करने वाले सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आपके दिमाग की बत्ती गुल हो सकती है.

दुनिया की हर दूसरी चीज की तरह पाताल लोक परफेक्ट नहीं है, लेकिन अगर मैं कहूं कि आज के समय में आई कुछ बढ़िया वेब सीरीज में से पाताल लोक एक है तो गलत नहीं होगा. और आपके पास इन दिनों समय ही समय है, तो क्यों ना इस बढ़िया सीरीज में घुसकर पाताल लोक घूम आया जाए.

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


दुर्ग के राइस मिलर अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

By User 6 / September 26, 2025 / 0 Comments
दुर्ग। जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव शुक्रवार को बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी से बरामद हुआ। शव की स्थिति खराब होने के कारण उसे कचंदूर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के...

Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

गोदावरी प्लांट में हादसा, 6 की मौत

By Rakesh Soni / September 26, 2025 / 0 Comments
गोदावरी प्लांट हादसा : सिल्ली गिरने से 6 की मौत की खबर, कई घायल रायपुर।राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में मेंटेनेंस के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर सिल्ली गिर गई। इसमें 6 मजदूरों की मौके...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

बलौदा बाजार में भूख प्यास से 10 गायों की मौत

By Rakesh Soni / September 26, 2025 / 0 Comments
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को एक तार-घेरे वाले खंडहर में 10 गायें मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि फसल बचाने के चक्कर में कुछ लोगों ने बिना चारा दिए बड़ी संख्या में मवेशियों को...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

Leave a Comment