
पाकिस्तान के पेशावर शहर के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित मस्जिद में सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। 221 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मलबे से आत्मघाती हमलावर का क्षत-विक्षत सिर भी बरामद हुआ है। भीषण विस्फोट से मस्जिद का बड़ा हिस्सा ढह गया है। बचाव कर्मी अब भी मलबे से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
पेशावर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद ऐजाज खान ने बताया कि संदिग्ध हमलावर का सिर घटना स्थल से बरामद किया गया है। संभव है कि हमलावर धमाके से पहले ही पुलिस लाइन में मौजद था और हो सकता है कि उसने दाखिल होने के लिए आधिकारिक वाहन का उपयोग किया हो।
खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने मंगलवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
बता दें कि सोमवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में उस समय शक्तिशाली धमाका हुआ था, जब कई पुलिस कर्मी और सेना के बम निरोधक दस्ते के सदस्यों सहित करीब 400 लोग दोपहर की नमाज अता कर रहे थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। टीटीपी ने कहा कि यह हमला उसके कमांडर उमर खारिद खुरसानी की हत्या का बदला है, जो गत अगस्त में अफगानिस्तान में मारा गया था।
टीटीपी को लेकर नीति प्रभावहीन
पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने माना कि टीटीपी आतंकियों के पुनर्वास को लेकर पूर्व की नीति प्रभावहीन साबित हुई है। शहबाज सरकार ने आतंकवाद को लेकर सख्त रुख अपनाया है। यह सोचना गलत है कि टीटीपी अफगान तालिबान से अलग है।