
रायपुर। बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा में 30 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में राज्य भर से लोग शामिल होंगे, ऐसे में जनता की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सभा स्थल पर मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राही एवं अतिथि बैठक व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। सचिव दयानन्द ने पार्किंग स्थलों का भी अवलोकन किया और वहां पर पर्याप्त जनसुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की सभी तैयारियों को 25 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सभा स्थल की प्रमुख तैयारियां
- 55 एकड़ में विशाल सभा स्थल
-
3 हेलीपेड तैयार
-
9 पार्किंग स्थल विकसित
-
मुख्य मंच और ग्रीन रूम की व्यवस्था
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी सक्रियता से जुटा हुआ है। सभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।