
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को खुली चेतावनी दे डाली है। ट्रंप को पुतिन ने कहा कि भारत और पीएम मोदी से उलझना मुश्किल हो सकता है। रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को दो टूक कह दिया कि भारत को रूसी तेल न खरीदने का दबाव मत डालो। हालांकि इसी दौरान पुतिन ने यूरोप पर सैन्य खर्च के नाम पर उन्माद भड़काने का आरोप लगाया। दरअसल, भारत और पीएम मोदी पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. ट्रंप टैरिफ को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय लोग कभी अपमान स्वीकार नहीं करेंगे. मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं, वो ऐसा नहीं कर सकते. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर पुतिन ने इशारों में जवाब दिया. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत झुकने वाला नहीं है. पुतिन ने वाल्दाई डिस्कशन ग्रुप में कहा कि रूसी तेल के बिना वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा और यदि इसकी आपूर्ति बंद हो जाती है, तो तेल की कीमतें प्रति बैरल 100 डालर से भी ऊपर बढ़ सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ बीते दिनों भारी टैरिफ लगाए हैं। अमेरिका द्वारा भारत पर रूस से तेल की खरीद बंद करने का दवाब डाला जा रहा है। पुतिन ने भारत और चीन पर रूस के साथ ऊर्जा संबंध तोड़ने के लिए दबाव डालने के लिए अमेरिका के प्रयासों की आलोचना की है। पुतिन ने ये भी चेतावनी दी है कि इस तरह की कार्रवाई वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकती है।