
नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 2024 का आयोजन होगा। इस अवसर पर रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बीआरटीएस बसें संचालित की जाएंगी।
रायपुर-नवा रायपुर मार्ग पर चलने वाली बीआरटीएस बसों को इस दौरान विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है। ये बसें रायपुर रेलवे स्टेशन, डीकेएस भवन, तेलीबांधा, सीबीडी होते हुए राज्योत्सव मेला ग्राउंड तक जाएंगी और लौटने पर मेला ग्राउंड से सीबीडी, तेलीबांधा, डीकेएस भवन, रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को वापस लाएंगी।
ये बसें रायपुर से सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक हर आधे घंटे में उपलब्ध होंगी। राज्योत्सव मेला ग्राउंड से रायपुर लौटने के लिए दोपहर 12:12 बजे से रात 11:12 बजे तक हर आधे घंटे पर बीआरटीएस बसें संचालित होंगी।