रूस का यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइलों से हमला, 13 की मौत

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला कर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। रविवार की रात रूस ने यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसे यूक्रेन की वायु सेना ने इस युद्ध का सबसे बड़ा एकल हमला करार दिया है। इस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हमले से कीव और अन्य 30 से अधिक शहरों व गांवों में भारी तबाही मची है।

 

 

 

यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनट ने बताया कि रूस ने 298 ड्रोन, जिनमें ईरान निर्मित शाहेद ड्रोन शामिल थे, और 69 विभिन्न प्रकार की मिसाइलें दागीं। यह हमला 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा हवाई हमला था। यूक्रेन की वायु रक्षा ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराने का दावा किया, लेकिन नुकसान को पूरी तरह रोकना संभव नहीं हो सका। कीव, खार्किव, सूमी, ओडेसा, और डोनेट्सक जैसे क्षेत्रों में अपार्टमेंट, घर, और व्यावसायिक इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं। कीव में ही चार लोगों की मौत और 16 लोग घायल हुए। दक्षिणी यूक्रेन के मिकोलाइव में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की ड्रोन हमले में मौत हो गई, और एक अपार्टमेंट पूरी तरह ध्वस्त हो गया। कीव के पास मार्खालिव्का गांव में कई घर जलकर खाक हो गए, जहां स्थानीय निवासी ल्यूबोव फेडोरेंको (76) ने अपनी तबाह हुई संपत्ति देखकर आंसू बहाए। उन्होंने कहा, “यहां की सड़कें बखमुत और मारियुपोल जैसी दिख रही हैं।”

Read Also  करीना के कारण एक्टिंग में आईं यह पाकिस्तानी अभिनेत्री

 

 

 

यह हमला उस समय हुआ, जब रूस और यूक्रेन के बीच तीन दिन की कैदी अदला-बदली चल रही थी। इस डील के तहत दोनों पक्षों ने 1,000-1,000 युद्धबंदियों और नागरिकों को रिहा किया, जो युद्ध शुरू होने के बाद सबसे बड़ा आदान-प्रदान था। शुक्रवार को 390-390 और शनिवार को 307-307 कैदियों की रिहाई हुई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा कि वे हर कैदी को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, इस सहयोग के बावजूद रूस ने हमले जारी रखे, जिसे विशेषज्ञों ने मिश्रित संदेश के रूप में देखा।

 

 

 

जेलेंस्की ने इस हमले के लिए अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की “चुप्पी” को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, “अमेरिका और विश्व की चुप्पी पुतिन को और प्रोत्साहित कर रही है। रूस का प्रत्येक आतंकी हमला नए प्रतिबंधों का आधार है।” उन्होंने अमेरिका, यूरोप और अन्य सहयोगियों से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने की मांग की। जेलेंस्की ने कहा कि बिना दबाव के रूस युद्ध को और लंबा खींचेगा।

 

 

 

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के 110 ड्रोन मार गिराए, जिनमें से 12 मॉस्को के पास नष्ट किए गए। रूस ने यह भी कहा कि वह कैदी अदला-बदली को जारी रखने को तैयार है, लेकिन उसने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि उनकी वायु रक्षा ने मॉस्को की ओर बढ़ रहे ड्रोनों को रोक लिया।

 

Read Also  भारत के लिए 'गले की फांस' बन जाएंगी शेख हसीना

 

इस हमले से पहले तुर्की के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच दो घंटे से कम समय की शांति वार्ता हुई थी, जो बेनतीजा रही। यूक्रेन ने रूस से कम से कम 30 दिन के बिना शर्त युद्धविराम की मांग की थी, लेकिन रूस ने इसे खारिज कर दिया। जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तुर्की में आमने-सामने बातचीत के लिए चुनौती दी थी, जिसका क्रेमलिन ने कोई जवाब नहीं दिया। यूरोपीय नेता और अमेरिका ने रूस पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाया, लेकिन रूस ने वार्ता से पहले क्षेत्र छोड़ने और यूक्रेन की नाटो सदस्यता की महत्वाकांक्षा त्यागने जैसी शर्तें रखीं, जिन्हें यूक्रेन ने अस्वीकार कर दिया।

 

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

गुरु गोविंद सिंह शाखा के स्वयंसेवकों ने मनाई विजयदशमी

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
रायपुर। विजयदशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को सियान सदन टाटीबंध, रायपुर में गुरु गोविंद सिंह प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस मौके पर समाजसेवी ईश्वर दयाल अग्रवाल, भारतीय सेना से...

Leave a Comment