वाजिद खान ने मुम्बई के सुराणा सेठिया अस्पताल में कोरोना वायरस और रिनल फेल्योर यानि हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया. जिसके बाद अब वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में वाजिद खान का पार्थिव शरीर पहुंच गया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
वाजिद खान के निधन के बाद साजिद और वाजिद की जोड़ी बिछड़ गई है. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में वाजिद के अंतिम संस्कार के दौरान और अस्तपाल के बाहर साजिद काफी परेशान और रूंआसा दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों से साफ जाहिर है कि इस दौरान वो खुद को संभाल की नहीं पा रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
वाजिद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिर्फ 20 लोगों को इजाजत मिली है. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में उनकी करीबी आदित्य पंचोली भी उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान कड़ी सख्ती बरती जा रही है. (Photo Credit: Manav Manglani)
आपको बता दें कि वाजिद की मौत के बाद बीएमसी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में साफतौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि 43 वर्षीय वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना वायरस और हार्ट अटैक है. (Photo Credit: Manav Manglani)
उनकी मौत का समय देर रात 1.00 बजे दर्ज है. (Photo Credit: Manav Manglani)
उल्लेखनीय है कि आज सुबह वाजिद के भाई साजिद खान ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि वाजिद की हृदय गति रुकने से मौत हुई है और वो हाल ही में कोरोना वायरस के भी शिकार हो गये थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
वाजिद को ढाई-तीन महीने पहले सुराणा सेठिया अस्पताल में हुई किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते भर्ती कराया गया था. सूत्रों से पता चला है कि पिछले तीन-चार दिनों से वाजिद वेंटिलेटर में थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. (Photo Credit: Manav Manglani)