
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा जोड़ टोल प्लाजा के पास एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर खिलौने की तरह 3-4 बार घूम गई. यह दिल दहलाने वाला हादसा हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड फिल्म निर्देश रोहित शेट्टी की फिल्मों में अक्सर गाड़ियों को ऐसे ही घूमते हुए देखा जाता है.बता दें कि हादसा बारा टोल प्लाजा को पार करने के तुरंत बाद हुआ, जब स्कॉर्पियो, जो 100 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी और अचानक बैलेंस बिगड़ गया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, टायर फटने के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और यह डिवाइडर से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो हवा में उछली और सड़क पर कई बार पलटती हुई घूम गई.