बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रेमिका से संबंध बनाने के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक आशिक पड़ोस में ही रहता था और दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। मामला सामने आने के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में पड़ोसन प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार मामला बरेली के भोजीपुरा के गांव घुर समसपुर का है, जहां रहने वाले कारचोबी ठेकेदारठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी की सुबह अपने ही घर के बाहर सीढ़ियों पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में इकबाल की पत्नी शहनाज ने शनिवार को गांव की रहने वाली महिला रवीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप था कि रवीना से उसके पति के अवैध संबंध थे। इस वजह से रवीना ने अपने पति के साथ मिलकर इकबाल की हत्या कर दी है। रविवार दोपहर पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया।29 जनवरी को इकबाल अपनी शहनाज के साथ ससुर की बरसी के लिए ससुराल गया और उसे वहां छोड़कर वापस आ गया। रात में इकबाल रवीना ने को कॉल करके मिलने की इच्छा जाहिर की और उसे नींद की दो गोलियां देकर पति को देने को कह दिया। पति को नशीली चाय पिलाने के बाद रात 11.40 बजे उसे इकबाल का फाेन आया। इकबाल ने उसे अपने घर आने को कहा। जब वह पहुंची तो इकबाल खिड़की से निकलकर बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला। संबंध बनाने के दौरान ही रवीना ने इकबाल को गिराकर उसके दोनों हाथ पैरों से दबा दिए। एक हाथ से मुंह दबाया और दूसरे से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को दरवाजे पर फेंककर चली गई।