
रायपुर, 21 मई 2025। राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ल को उनके कार्यकाल की पूर्णता के अवसर पर राज्य सूचना आयोग की ओर से एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।
आयोग कार्यालय में आयोजित इस समारोह में राज्य सूचना आयुक्त आलोक चंद्रवंशी, सचिव नीलम नामदेव एक्का, उप सचिव आभा तिवारी सहित आयोग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नरेंद्र शुक्ल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण को याद किया।
समारोह के अंत में नरेंद्र शुक्ल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में भावुकता और कृतज्ञता का वातावरण देखने को मिला।