रायपुर। प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर की माता फैमुननिशा का निधन हो गया उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसे ली। हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हुआ है।
मौदहपारा निवासी स्व. मोहम्मद रशीद की पत्नी फैमुननिशा 90 वर्ष की थी। वे स्व. मोहम्मद अख़्तर, स्व. मोहम्मद सरवर, छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और मोहम्मद असगर की मां थीं। उन्हें बुधवार दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा। शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी।










