
रायपुर, 01 अक्टूबर 2024: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिला मुख्यालय में सियान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर वृद्धजनों का शॉल और श्रीफल देकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा और सम्मान से हमें पुण्य और आशीर्वाद मिलता है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि 14 लाख से अधिक वृद्धजनों को पेंशन दी जा रही है और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बुजुर्ग की इच्छा होती है कि वह तीर्थ यात्रा पर जाए, इसके लिए अयोध्या में रामलला दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, किसानों, मजदूरों, और तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने जिले के विकास के लिए 187 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपी और डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वैन का अवलोकन किया।