शहर की खास खबर: बेजुबान को मिल रही छत

Read Also  प्रधानमंत्री ने धन्वंतरि दिवस पर स्वास्थ्य सुविधाओं की दी सौगात, बिलासपुर में 200 करोड़ का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उद्घाटन


डॉग लवर्स पारुल पाल रहीं कई स्ट्रीट और ब्रीड डॉग्स

बेजुबान में भी होती है संवेदनाएं होती हैं। इनसे भी कुछ रिश्ते ऐसे बन जाते हैं जिनका अनुमान लगाना मुश्किल होता है। पेशे से इंटीरियर डिजाइनर पारुल सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनसे दूर हुए दो डॉग उनकी सोच, महात्वकांक्षाओं को इतना बढ़ा दिए की वो पैसे कमाने और आगे बढ़ने के लिए जी जान एक कर दीं। किसी तरह अपने पैट्स को वापस लाने की कोशिश करने लगीं। पारुल ने जॉब छोड़ इंटीरियर डिजाइनिंग का काम चालू किया और उन बेजुबानों की सेवा में लग गईं जिनका कोई नहीं है। पारुल एनिमल लवर हैं। वे लावासिर और छोड़े हुए डॉग को पालती हैं। उनकी सेवा करती हैं और लोगों को उन्हें गोद लेने की प्रेरणा देती हैं। फिलहाल पारुल के पास 12 डॉग्स हैं जिनकी देख रेख वो खुद कर रही हैं।
पारुल ने शौकियातौर पर दो डॉग्स घर लाया था लेकिन कुछ समय रखने के बाद घर वालों के दवाब के कारण उन्हें उडिसा एक परिचित के यहां छोड़ना पड़ा। घर से डॉग्स के जाते ही पारुल को ऐसा लगा जैसे उनका कोई अपना बिछड़ गया हो। तभी से पारुल ने उन्हें वापस लाने और घर से दूर उनका पोषण करने का ठानी। इन सबके लिए उन्हें कड़ी मेहनत कर के खुद पहले स्टैंड होना पड़ा संक्षम होना पड़ा और बिना किसी के आर्थिक सहायता के 25 हजार गाड़ी का किराया कर उडिसा से अपने पैट्स वापस ले आईं। अपने अंकल मुन्ना साहू की मदद से उनके फार्म हाउस में उन्हें रखी और वहीं से सेवा का सिलसिला चालू हुआ जो अब बड़ा रूप ले चुका है। पारुल अपनी टीम के साथ लावारिस कुत्तों को पालती हैं। इतना ही नहीं स्ट्रीट डॉग्स के साथ उनके पास अब ऐसे लोग भी आने लगे हैं जो किसी कारण से अच्छे ब्रीड के डॉग घर लाते हैं लेकिन उसे लंबे समय तक नहीं पाल पाते।

Read Also  तिरुपति से गायब शिवम की वापसी के लिए केंद्रीय मंत्री प्रधान से आग्रह


कई लोगों ने किया है एडॉप्ट

पारुल सिंह


पारुल के पास डॉग्स की संख्या बढ़ती और घटती रहती है। उनके पास जैसे लोग कुत्ते छोड़ने आते हैं वैसे ही कुछ लोग एडॉप्ट करने भी आते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों का नाम, पता, फोटो फोन नंबर समेत सभी जानकारी लेकर डॉग्स का एडॉप्ट कराया जाता है। पारुल ने बताया कि पाले हुए डॉग्स को ऐसे लोगों को एडॉप्ट के लिए दिया जाता है जो उन्हें घर पर ही रखना चाहते हैं, जबकी स्ट्रीट डॉग्स के साथ ये कंडीशन नहीं होती है, उन्हें होटलों और फॉर्म हाउस जैसी जगहों के लिए भी लोग लेकर जाते हैं।


जुड़ते गए लोग अपने आप

वर्षा


पारुल के इस सेवा कार्य में बिना बोले अपने आप लोग जुड़ते गए हैं। उनकी टीम में वर्षा,अजय, प्रकाश, रवि, डोमर हैं जो समय-समय पर उनकी हेल्प करते हैं। जब पारुल किसी कारण से नहीं आ पाती तो उनकी इस टीम में से कोई भी खाना बनाने फार्म हाउस पहुंच जाता है। इन्हीं की टीम की वर्षा वर्मा ने भी कैनल में कुछ पैट्स लाए हैं और उनकी देखभाल की है। पिछले कुछ दिन पहले ही कैनल में एक ऐसे कुत्ते के बच्चे को वे लाईं जिसके शरीर में कई घाव हो गए थे। उसका इलाज करा कर उसे ठिक करीं अब वो कैनल के बाकी डॉग्स के साथ आराम से रह रहा है।

डाइट पर देती है खास ध्यान

फार्म हाउस में रहने वाले सभी डॉग्स की डाइट पर खासा ध्यान दिया जाता है। रोज उनके लिए वहीं खाना पकता है और उन्हें दिया जाता है। दिन के सामान्य खाने के बाद रात का खाना उन्हें चिकन राइस दिया जाता है। इतना ही नहीं समय समय पर उन्हें दही चावल, दूध चालव चीज जैसी चीजें भी खिलाई जाती है। जिससे उनकी सेहत सही रहे और विकास अच्छा हो सके। इसके लिए औसतन उनका 300 से 400 रुपए रोज लगता है। लोगों से इसके लिए हेल्प भी मिलती है। कुछ लोग सोसाइटी का चालव और दूसरी खाने की चीजें पैट्स के लिए छोड़ भी जाते हैं जिससे काफी मदद मिल जाती है।

Read Also  * बिलासपुर हाईकोर्ट ने एनएचएआई से पूछा- किस नियम से टोल प्लाजा बना रहे,


डॉक्टरी इलाज में हजारों खर्च


इन पैट्स को पालने में पारुल का काफी खर्च भी होता है। न सिर्फ इनके खाने पीने में बल्कि उनके डॉक्टरी इलाज में भी खासी रकम लगती है। एक बार एक स्ट्रीट डॉग के आॅपरेशन में उन्होंने 25 हजार रुपए तक खर्च किए हैं। इस दौरान डॉक्टर कदम जैन ने उनकी काफी हेल्प की। पारुल के इस अनोखी पहल में डॉक्टर जैन के साथ-साथ उनके कई क्लाइंट्स भी जुड़ गए हैं जो लोगों की हेल्प करते हैं।

लॉकडाउन में चलाए फूड बैंक

कैनल में रहने वाले डॉग्स के अलावा पारुल गाय और स्ट्रीट डॉग्स के लिए भी सेवा कार्य करती हैं। वे बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट डॉग्स को खाने की काफी दिक्कत होती थी। गायों को चारा नहीं मिलता था इसके लिए सोसाइटी के बच्चों के साथ मिलकर वे सोसाइटी के लोगों से रोज किचन का वेस्ट मटेरियल और बचा हुअ खाना इकठ्ठा करती थी और घूमने वाले मवेशियों को खिलाती थीं। पारुल उनसे मिलने वाले लोगों से कहती हैं कि वे भी अपने आसपास के मवेशियों बचा हुआ को खाना खिलाएं।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


भारत के पैरा एथलीट्स ने रचा नया इतिहास, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जीते 22 पदक

By User 6 / October 7, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के पैरा-एथलीट्स ने अपने अदम्य साहस, कठिन परिश्रम और जज़्बे के बल पर एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय दल ने अब तक का...

मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़, सीनियर डॉक्टर पर मामला दर्ज

By User 6 / October 7, 2025 / 0 Comments
कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर...

खनन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना देश का आदर्श राज्य

By User 6 / October 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 05 अक्टूबर 2025/खनिज संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य ने हाल के वर्षों में खनन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी नवाचार को केंद्र में रखकर राज्य ने खनिज प्रशासन में अनेक संरचनात्मक सुधार किए हैं,...

फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

By User 6 / October 5, 2025 / 0 Comments
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी छातामुड़ा, संत विनोबा नगर का निवासी है और उसके पिता...

अवैध शराब परिवहन करते युवक की गिरफ्तारी, स्कूटी और शराब जब्त

By User 6 / October 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जितेन्द्र बांधे के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी...

बीजापुर में नक्सली हिंसा की बर्बर तस्वीर: IED विस्फोट में मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल

By User 6 / October 10, 2025 / 0 Comments
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सल हिंसा की बर्बर तस्वीर सामने आई है। थाना गंगालूर के ग्राम पीड़िया इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल...

रायपुर ग्रामीण भाजपा में नए पदाधिकारियों की घोषणा

By User 6 / October 10, 2025 / 0 Comments
रायपुर। रायपुर ग्रामीण जिला भाजपा के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। अभनपुर के संतोष शुक्ला, और ललिता वर्मा महामंत्री बनाए गए हैं। जिला अध्यक्ष श्याम नारंग ने 29 पदाधिकारियों की सूची जारी की है। इनमें 5 उपाध्यक्ष हैं।

नारायणपुर से महाराष्ट्र को जोड़ेगा नया राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी

By User 6 / October 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 9 अक्टूबर 2025। बस्तर अंचल को महाराष्ट्र से सीधा जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी के निर्माण कार्य को नई गति मिल गई है। छत्तीसगढ़ शासन ने कुतुल से नीलांगुर (महाराष्ट्र सीमा) तक 21.5 किलोमीटर लंबे हिस्से के निर्माण के...

Breaking of Cabinet: छत्तीसगढ़ में 15 नवम्बर से 3100 रुपये दर पर धान खरीदी शुरू

By Reporter 5 / October 10, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान...

आज का राशिफल 

By User 6 / October 6, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिल सकता है, उसके बाद परिवार में पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपनी पिताजी से काम...

Leave a Comment