प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों की स्तिथि कैसी है? इसे उनके ही विधानसभा मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल को देखकर आसानी से समझा जा सकता है।
सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी का समय पांच से सात बजे तक है, पर इस समय एक भी डाक्टर नहीं बैठ रहे हैं। उनके कमरों में ताला लटक रहे हैं। यह हाल तब का है जब कि कुछ दिन पहले ही बगल के विधानसभा बैकुंठकुर के विधायक भैयालाल राजवाड़े ने विधानसभा में यह सवाल उठाया था कि सेकेंड टाइम कोई भी डॉक्टर ड्यूटी में नहीं आते। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने यह कहा था कि ऐसे डाक्टरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही विधानसभा कार्यवाही के बाद खुद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिना किसी को जानकारी दिए अचानक मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था और कई निर्देश दिए थे। बावजूद इसके स्तिथि जस की तस बनी हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इलाके का क्या हाल है, तो बाकी क्षेत्रो में सरकारी अस्पताल का क्या हाल होगा।