
रायपुर: Bharat Entrepreneurship Week के तहत महिला दिवस विशेष कार्यक्रम ‘Empowering WomanYia’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रभावशाली महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा जाएगा।
कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि रायपुर की महापौर मीनल चौबे होंगी। इसके अलावा, शार्क टैंक फेम ईशा झावर (धमतरी) मुख्य वक्ता के रूप में अपनी प्रेरक यात्रा साझा करेंगी। नारी शक्ति पुरस्कार विजेता मधुलिका रामटेके एक पैनलिस्ट के रूप में अपने अनुभवों से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करेंगी।
कार्यक्रम विवरण:
📅 तारीख: 8 मार्च (शनिवार)
📍 स्थान: होटल एरिएना, रायपुर
⏰ समय: दोपहर 3:30 बजे
छत्तीसगढ़ की परिवर्तनकारी महिलाओं के इस उत्सव में शामिल होकर उनके साहस, नवाचार और सफलता की कहानियों को सुनने का सुनहरा अवसर न चूकें!