
प्रसिद्ध् फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। वह बंजारा हिल्स में अपने घर में मृत मिली। 35 वर्षीय प्रत्यूषा का घर बंजारा हिल्स थाना इलाके के फिल्म नगर में है। वह देश के टॉप 30 फैशन डिजाइनरों में से एक थी। उनके बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने संदिग्ध मौत की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
बंजारा हिल्स थाना के मुताबिक, शनिवार दोपहर उन्होंने सिक्योरिटी चेक का कोई जवाब नहीं दिया तो उनके गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां डिजाइनर का शव बाथरूम में पाया गया। प्रत्यूषा सेलीब्रिटी फैशन डिजाइनर थीं। उसका खुद का फैशन लेबल ‘प्रत्युषा गरिमेला’ के नाम से कपड़ों का ब्रांड है। जिसका फ्लैगशिप स्टोर हैदराबाद, मुंबई में है।