
रणजी ट्रॉफी 2025 में तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बैटिंग करते हुए 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं. इस दौरान टीम के युवा खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ ने कमाल कर दिया है. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ दमदार शतक जड़ा है. सिद्धार्थ महज 18 साल के हैं और वे इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा हैं.
तमिलनाडु ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 301 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद अली और एन जगदीशन टीम के लिए ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने तमिलनाडु को अच्छी शुरुआत दी. जगदीशन ने 63 रनों की दमदार पारी खेली. अली ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. इसके बाद बाबा इंद्रजीत ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 3 चौकों की मदद से 49 रन बनाए. विजय शंकर 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन सिद्धार्थ ने शतक जड़ा.
सिद्धार्थ तमिलनाडु के लिए नंबर छह पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 143 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. सिद्धार्थ की दमदार पारी की बदौलत तमिलनाडु ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया. टीम ने 89.1 ओवरों में ऑल आउट होने तक 301 रन बनाए.
सिद्धार्थ का अब तक शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है. उन्हें इसी वजह सीएसके ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीद लिया था. सिद्धार्थ को सैलरी के रूप में सीएसके से 30 लाख रुपए मिलेंगे. सिद्धार्थ अभी तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 372 रन बनाए हैं. वे लिस्ट ए में 3 मैच खेल चुके हैं.