रायपुर, 06 जुलाई 2025/अभनपुर विकासखंड के ग्राम मंदलोर निवासी 61 वर्षीय जनक राम साहू के जीवन में मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना उम्मीद की नई किरण बनकर आई। श्रमिक जीवन जीने वाले जनक राम को इस योजना के तहत ₹20,000 की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई, जिससे उनका आत्मविश्वास और जीवन ऊर्जा दोनों को नया बल मिला।
इस सहायता राशि का उपयोग उन्होंने खेती-किसानी के जरूरी काम, स्वास्थ्य उपचार और घर की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में किया। जनक राम ने बताया कि कठिन समय में सरकार का यह सहयोग किसी वरदान से कम नहीं है। इससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिला।
जनक राम ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहारा देती है, बल्कि आत्मसम्मान और प्रेरणा भी लौटाती है। उन्होंने अन्य श्रमिकों से अपील की कि जो भी पात्र हैं, वे इस योजना का लाभ अवश्य लें।
योजना को सफल बनाने में रायपुर कलेक्टर कार्यालय के कॉल सेंटर की अहम भूमिका रही। योजना की गुणवत्ता और पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जनक राम से व्यक्तिगत रूप से फीडबैक भी लिया गया।









