केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्रके लिए दाखिला जून में और वर्तमान में पढ़ने वाले बच्चों की फीस 22 मई से जमा की जाएगी। रायपुर में संचालित तीन केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन अवसर मिलेगा। राजधानी में केवी एक, दो के अलावा नया रायपुर में केवी विद्यालय तीन खोला गया है। केवी एक में दो पाली चल रही है, जहां पर 320 सीट, केवी दो में 82, केवी तीन नया रायपुर में 42 सीटों पर दाखिला होगा।
केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्रके लिए दाखिला जून में और वर्तमान में पढ़ने वाले बच्चों की फीस 22 मई से जमा की जाएगी। रायपुर में संचालित तीन केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन अवसर मिलेगा। राजधानी में केवी एक, दो के अलावा नया रायपुर में केवी विद्यालय तीन खोला गया है। केवी एक में दो पाली चल रही है, जहां पर 320 सीट, केवी दो में 82, केवी तीन नया रायपुर में 42 सीटों पर दाखिला होगा।