
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत की खबर ने उनके फैंस को स्तब्ध कर दिया है। 32 वर्षीय हुमैरा, जो रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ में अपनी पहचान बना चुकी थीं, कराची के एक अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस के अनुसार, उनका शव सड़ने की स्थिति में था। इस दुखद घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
पुलिस ने हुमैरा के परिवार को सूचित किया, लेकिन परिवार ने शव लेने से स्पष्ट इंकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैरा के भाई ने पुलिस को उनके पिता डॉ. असगर अली से संपर्क करने को कहा। पिता ने कहा, “हमने उससे बहुत पहले रिश्ता तोड़ लिया था। शव के साथ जो करना हो, करो।” इस प्रतिक्रिया ने सभी को हैरान कर दिया।
पुलिस अब भी परिवार से शव को स्वीकार करने की अपील कर रही है ताकि हुमैरा का अंतिम संस्कार सम्मानजनक तरीके से हो सके। यदि परिवार नहीं मानता, तो पुलिस को शव दफनाने का फैसला लेना होगा।