
भिलाई मेडिकल कॉलेज आज खुद ही बीमार है। अचानक निरीक्षण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सीसीएम शासकीय मेडिकल कॉलेज हाल देखकर माथा पीट लिया और दो दिन के भीतर फिर दौरा करने का आश्वासन विधायक और भाजपा के पदाधिकारी को दिए। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे के घर और सीसीएम के निजी कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान उन्होंने लोगों के अनुरोध पर सीएम चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम का जैसे ही पता चला मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डीन और कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी लाज बचाई।
स्वास्थ्य मंत्री परिसर घूम पाए और सारी स्थिति समझ गए। उन्होंने मरीजों से भी बात की। लगभग 900 मरिज कैपेसिटी वाले की जगह में लगभग सामान्य 80 मैरिज भर्ती थे। स्वास्थ्य मंत्री ने पहुंच मार्ग की स्थिति देखकर तत्काल सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने की निर्देश दिए। वही एक सीटी स्कैन मशीन खरीदने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या 830 है। मेडिकल कॉलेज में मरीज कम है और डॉक्टर की भी कमी है। एक महीने पहले 36 डॉक्टर दिए हैं। उपकरण के लिए एक प्रदेश स्तरीय टीम भेज रहा हूं। मरीज के लिए सड़क की भी दिक्कत है। लाइट भी नहीं है। सुरक्षा की भी कमी है। इन सारी चीजों को हम पूर्ण करेंगे। यहां नर्स की भर्ती या सुरक्षा की भर्ती जनता को राहत मिलेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है। यहां भी लाभ मिलेगा। इसमें जो भी दिक्कत आएगी तो इसको ठीक किया जाएगा।