
रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षा के मोड को लेकर चल रहा है कश्मकश अब थम चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों की मांग को मानते हुए परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने का आदेश दे दिया है, बस इसके बाद फिर क्या था ट्विटर पर राज्य के मुखिया छाए नजर आए।
पिछले कुछ समय से छात्र ने सीएम के ट्वीट में कमेंट कर कहा- सर कॉलेज का पेपर ऑनलाइन करवा दो जल्दी.. CM भूपेश बघेल ने उच्च शिक्षा विभाग से ऑनलाइन एग्जाम के आदेश निकालने पश्चात कमेंट को री-ट्वीट करते हुए लिखा “हो गया”……
आदेश जारी होने के बाद छात्रों में खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी। मुख्यमंत्री का आभार जारी करते हुए छात्रों ने लगातार ट्वीट किया,
ट्वीटर के मध्यम से छात्र हेस्टैग #thankyoubhupeshkakka ट्वीट करते नजर आए। देखते ही देखते यह ट्विटर पर जवरदस्त ट्रेंड करते नजर आया। ट्विटर के साथ छात्रों ने इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम और वाट्सअप में स्टोरी और स्टेटस भी डाला है।
आपको बता दें ऑनलाइन एग्जाम को लेकर छात्र संगठन NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डे व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा मांग की जा रही थी की इस वर्ष भी कॉलेजों की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाए.. जिस पर सीएम ने त्वरित निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त यूनिवर्सिटी को आदेश दिया गया है।