Ekhabri Education विशेष- कैसे बनायें LAW(लॉ) के क्षेत्र में अपना करियर, देखें पूरी डिटेल्स-

LLB का अंग्रेजी में नाम बैचलर ऑफ लॉ है तथा लैटिन भाषा में “लेगम बेकालयुरेस” एलएलबी का संक्षिप्त नाम है। एलएलबी कानून से संबंधित पढ़ाई होती है। जिस भी छात्र ने LLB कोर्स पूरा कर लिया है वह बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया (BCI) में स्वयं को पंजीकृत करने के बाद कानून का अभ्यास कर सकते हैं। आइए LLB course के बारे में और विस्तार से जानते हैं-

LLB क्या होता है?

एलएलबी की फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ़ लॉस’ (Bachelor of Laws) है। एलएलबी एक अंडरग्रेजुएट डिग्री है जो कानून नियमों और विनियमों का एक समूह है जिसके अंदर कोई भी समाज या देश चलता है यानि कि संचालित होता है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

LLB के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है –

• LLB कोर्स 3 साल का होता है तथा इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

• किसी भी स्नातक डिग्री के बाद एलएलबी 3 साल का कोर्स होता है।

• LLB की डिग्री के लिए स्नातक में न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

• एल.एल.बी करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि 12th में कोई निश्चित सब्जेक्ट लिया जाए यह किसी यह किसी भी सब्जेक्ट को लेकर जैसे पीसीएम,पीसीबी, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट के बाद यह किया जा सकता है परंतु यदि किसी छात्र ने प्रारंभ से लॉ करने का सोच रखा है तो उसे आर्ट्स लेना चाहिए।

• यदि कई छात्र बीकॉम/बीए/ बीएससी/बीटेक के बाद लॉ करने की इच्छुक है तो वह यह कोर्स कर सकते हैं।

• लॉ का कोर्स 5 साल का भी होता है परंतु उसे करने के छात्र कम इच्छुक होते हैं फिर भी प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर परिप्रेक्ष्य के लिए 3 साल का ही कोर्स चयन करते हैं।

Read Also  मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

• एल.एल.बी के बाद एल.एल.एम. भी कुछ छात्र करते हैं। यह एलएलबी के बाद की पढ़ाई होती है।

• जो छात्र 5 साल के अध्ययन का चयन करते हैं उन्हें 5 साल के अध्ययन के बाद इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री दी जाती है यह बीए एल.एल.बी, बीबी.ए.एलएल.बी., बी.कॉम. एलएल.बी,आदि में किया जाता है।

• b.a. एल.एल.बी में 10 सेमेस्टर होते हैं यह ट्वेल्थ लेवल के बाद किया जाता है।

लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए देना होगा एंट्रेंस एग्जाम-

जैसे ही आप 12 वी की परीक्षा पास करलेते है और इसके बाद आप लॉ यानि वकील बनने की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। भारत में आल इंडिया लेवल पर सीलेट (CLAT) एग्जाम लिया जाता है, जिसका पूरा नाम है कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test) है। इस एग्जाम को देने के बाद आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते है जो की पुरे 5 साल का कोर्स होता है। इस एंट्रेंस एग्जाम में  एक कॉमन टेस्ट होता है सभी लोगो के लिए जो भी लॉ की पढाई करना चाहते है इसमें आपसे इंग्लिश , लॉजिकल रीजनिंग , लीगल एप्टी , गणित और जनरल अवेयरनेस के बारे में सवाल पूछा जाता है।

CLAT एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए आपको कम से कम 12 वी पास होना चाहिए। 50 प्रतिशत अंको के साथ इसके अलावा आपकी उम्र (Age) 20 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए तभी आप इस एग्जाम में बैठ सकते है ।

इस एंट्रेंस एग्जाम के अलावा कुछ और भी कॉलेज है जो आपको अलग से लॉ की पढाई करवाते है ये कॉलेज Symbiosis Law School, National Law University, Delhi and Jindal Global Law School है। ये सारे टेस्ट लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (Law School Admission Council) के अंतर्गत आते है जिनके एग्जाम देके आप लॉ की पढाई कर सकतें हैं।

Read Also  बड़ी खबर: राज्य में खुलेंगे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय

LLB के लिए स्पेशलाइजेशन

LLB की पढ़ाई करने के लिए स्पेशलाइजेशन जानना आवश्यक है। पढ़ाई में आपकी सहायता करने के लिए LLB स्पेशलाइजेशन नीचे दी गई है-

• राजनीतिक विज्ञान 
• कानूनी तरीके 
• मुकदमे की पैरवी 
• विधिशास्त्र 
• ठेके 
• साक्ष्य का कानून
• बौद्धिक संपदा कानून
• कराधान का कानून
• बैंकिंग कानून
• अपराध
• कानूनी लेखन
• मानवाअधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून
• पर्यावरण कानून
• पारिवारिक कानून
• प्रशासनिक कानून

लॉ में करियर

LLB की पढ़ाई के बाद आप कौन से करियर का चयन कर सकते हैं उसकी सूची नीचे दी गई है-

• कनिष्ठ न्यायिक सहायक
• सहायक न्यायालय सचिव
• सहायक अभियोजन
• क्लर्क
• अन्य लॉ संबंधित पद
• उप‌ विधिक प्रबंधक
• कानूनी सलाहकार
• बोर्ड में विधिक अधिकारी
• वरिष्ठ विधि अधिकारी
• लीगल जनरल मैनेजर
• लीगल एडवाइजर
•  लीगल चीफ जनरल मैनेजर
• वरिष्ठ कानूनी अधिकारी
• लीगल अफसर
• सपथ आयुक्त
• फौजदारी अधिवक्ता
• सिविल अधिवक्ता
• पारिवारिक अधिवक्ता
• बीमा अधिवक्ता
• बैंक अधिवक्ता
• लॉ डिपार्टमेंट
• ऑफिस क्लर्क
• लेक्चरर

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

126वीं मन की बात: तिरंगा लहराकर बेटियों ने बढ़ाया मान

By User 6 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 28 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’...

Leave a Comment