
बालोद। जिला मुख्यालय बालोद में पदस्थ तहसीलदार आशुतोष शर्मा से चाकू दिखाकर साढ़े 6 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। शनिवार की शाम को अपने घर से घड़ी चौक होते हुए मधु चौक की ओर टहलने निकले तहसीलदार को एक ऑटो में सवार अज्ञात 4 लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने से ऑटो में बिठाया और चाकू दिखाकर साढ़े 6 हजार लूट लिए, साथ ही पर्स में रखे अन्य आइडेंटी कार्ड भी अपने साथ ले गए। फिर तहसीलदार को ऑटो से नीचे धकेल चारो फरार हों गए। तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने तत्काल घटना की सूचना पहले बालोद टीआई को दी, फिर लिखित शिकायत थाने में की। पुलिस ने ऑटो सवार 4 लोगों पर बीएनएस की धारा के तहत एफ़आईआर दर्ज की है।