बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू ने विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि जदयू के 8-10 विधायक नाराज हैं। जदयू ने अपने विधायकों की नीतीश कुमार के प्रति निष्ठा जांचने के लिए भोज का सहारा लिया,भोज में भी इसके संकेत मिले हैं। 6 विधायकों ने भोज से दूरी बनाई है। जदयू के विधानमंडल दल की बैठक में तस्वीर साफ होगी। संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय चौधरी के आवास पर शाम 6 बजे से जदयू के विधानमंडल दल की बैठक होनी है। इस बीच जदयू ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले अपनी सदस्यता खो देंगे।
RO 12822/13