कही-सुनी ( 31 OCT-21): मंच के पीछे की कहानियाँ- राजनीति, प्रशासन और राजनीतिक दलों की

रवि भोई ( लेखक, पत्रिका समवेत सृजन के प्रबंध संपादक और स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खींची तलवारें

कहते हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेताओं के बीच तलवारें खींच गई है और अब सत्ता -संगठन में दो फाड़ साफ़ दिखाई देने लगा है। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पिछले करीब चार महीने से कयासबाजी का दौर चल रहा है। राजनीतिक उठापटक और गर्मागर्मी के बीच सितंबर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों को दिल्ली ले जाकर शक्ति प्रदर्शन किया। अब कहा जा रहा है कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा एवं धनेन्द्र साहू ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से भेंट कर अपनी बातें रखी। चर्चा है कि मोहन मरकाम ने अपने जिले कोंडागांव के एक पुलिस अधीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने का मुद्दा श्रीमती गांधी के सामने रखा। मोहन मरकाम के आरोप के बाद सरकार ने कोंडागांव में पदस्थ उस एसपी को जशपुर भेज दिया और अब उन्हें कांकेर का डीआईजी बना दिया है। कोंडागांव मोहन मरकाम का विधानसभा क्षेत्र है और वह इसी डीआईजी के इलाके में है। वहीँ मुख्यमंत्री की रेस में शामिल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं और वे सरकारी आयोजन ट्राइबल डांस फेस्टिवल में भी नजर नहीं आए। टीएस सिंहदेव का 31 अक्टूबर को जन्मदिन है और वे इस दिन भोपाल में रहेंगे। लोगों का कहना है कि राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर के कार्यक्रम में भी वे शायद ही शामिल हों। वहीँ राज्य के कुछ मंत्री भी भूपेश बघेल की धारा से अलग बह रहे हैं। जशपुर में कार्यकर्त्ता सम्मेलन में टीएस सिंहदेव के समर्थन में बात करने वाले पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ धक्कामुक्की और शनिवार को राजीव भवन में एक महामंत्री के साथ एक निगम अध्यक्ष द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना से साफ़ है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कब क्या विस्फोट हो जाय किसी को पता नहीं है ?

रीता शांडिल्य का कद घटा

भूपेश सरकार ने 2002 बैच की आईएएस रीता शांडिल्य को राजस्व सचिव के पद से हटाकर सचिव तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग बनाया है। नई पदस्थापना के साथ रीता शांडिल्य प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की मातहत हो गईं। राजस्व विभाग में वे इंडिपेंडेंट थीं , उनके ऊपर न तो कोई प्रमुख सचिव था और न ही अपर मुख्य सचिव था। कहा जा रहा है खाली पड़ी सरकारी जमीन को बेचने में लेटलतीफी रीता शांडिल्य पर भारी पड़ गया। कहते हैं कलेक्टर कांफ्रेंस में कई कलेक्टर ने खाली पड़ी सरकारी जमीन को बेचने का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित होने की शिकायत की। भुइयां पोर्टल की खराबी के चलते धान बेचने के लिए किसानों का पंजीयन न होने का मामला भी रीता शांडिल्य के खिलाफ गया। रीता शांडिल्य की नई पोस्टिंग को लोग उनका कद घटने के तौर पर देख रहे हैं। रीता शांडिल्य की जगह 2005 बैच के आईएएस नीलम एक्का को राजस्व सचिव बनाया गया है।

वाह रे कांग्रेसी नेता

पिछले रविवार को जशपुर में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में कांग्रेस के नेता आपस में उलझे गए और उनमें धक्कामुक्की हुई। कहते हैं प्रदेश के प्रभारी सचिव सप्तगिरि उल्का की मौजूदगी में घटित इस घटना को दिखाने और उसके बारे में लिखने वाले पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए जशपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और एक कांग्रेस विधायक थाने पहुंच गए, पुलिस पर दबाव बनाया कि पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए । यह तो “करे कोई, भरे कोई” वाली बात हो गई । घटना को देशभर के पत्रकारों ने कवर किया । सवाल है कि पुलिस किस-किस पर एफआईआर करेगी ? पर कहा जा रहा है कांग्रेस राज में कांग्रेसी नेताओं का पत्रकारों को संदेश है कि वे गांधी जी के तीन आदर्शवादी बंदर बन जाएं। याने बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो। बताया जाता है जशपुर के कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पत्रकारों को न्यौता ही नहीं था। घटना का वीडियो तो कुछ कांग्रेसियों ने ही बनाकर मीडिया को उपलब्ध कराया, उनके बारे में जिला अध्यक्ष और विधायक जी क्या संज्ञान लेंगे ?

भाजपा में नई पीढ़ी के नेताओं की बढ़ी सक्रियता

छत्तीसगढ़ में इन दिनों भाजपा की नई पीढ़ी के नेताओं की सक्रियता ज्यादा देखने को मिल रही है। कवर्धा की घटना में राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डे, अभिषेक सिंह और विजय शर्मा जैसे दूसरी पीढ़ी के नेता ज्यादा सक्रिय दिखे। कवर्धा मुद्दे पर विजय शर्मा का आत्मसमर्पण और जेल में भाजपा के बड़े नेताओं की वीआईपी मुलाक़ात चर्चा में है। बिलासपुर के सांसद अरुण साव,ओपी चौधरी और दूसरे ओबीसी नेताओं की गतिविधियां भी बढ़ गईं हैं। ट्विटर के जरिए भूपेश सरकार पर हमले करते अजय चंद्राकर भी दिखते हैं। कहते हैं भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव में पुराने चेहरों की जगह नए लोगों पर दांव लगाने वाली है। इस कारण पार्टी की दूसरी पंक्ति के नेताओं को काफी मौका मिल सकता है। ऐसे में कहा जा रहा दूसरी लाइन के नेताओं की सक्रियता स्वाभाविक है।

एक तीर से दो शिकार

इस साल जिलों में एक नवंबर को राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मंत्रियों की जगह संसदीय सचिव और विधायक मुख्य अतिथि होंगे। आमतौर पर जिलों में झंडावंदन हो या दूसरे कार्यक्रम, सभी में प्रभारी मंत्री को ही अतिथि बनाए जाने की परंपरा है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लीक से हटकर प्रभारी मंत्रियों की जगह विधायकों को नवाज दिया। कहते हैं मुख्यमंत्री को कुछ मंत्रियों के राज्योत्सव से दूरी की भनक लग गई थी। इसके चलते मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिवों और विधायकों को जिलों में राज्योत्सव का मुख्य अतिथि घोषित कर दिया। इससे विधायक तो खुश होकर मुख्यमंत्री का गुण-गान करने लगे हैं, वहीँ प्रभारी मंत्रियों को अपनी स्थिति भी समझ में आ गई। इसे ही कहते हैं एक तीर से दो शिकार करना।

कलेक्टर-एसपी की लिस्ट के संकेत

कलेक्टर और एसपी-आईजी कांफ्रेंस निपटने के बाद अब कुछ जिलों के कलेक्टर और एसपी बदले जाने के संकेत हैं। कहा जा रहा है कि कलेक्टर और एसपी में फेरबदल परफार्मेंस के अनुसार होंगे, पर कहा जा रहा है कि एक ही जगह दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुके कलेक्टर- एसपी भी इधर-उधर हो सकते हैं। माना जा रहा है कि दीवाली के बाद ही अब प्रशासनिक सर्जरी की उम्मीद है।

कदम पीछे खींचना पड़ा मंत्री जी को

कहते हैं मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कांफ्रेंस ली तो राज्य के मंत्री ने भी 28-29 को कलेक्टर कांफ्रेंस बुला ली। कहा जाता है कि कलेक्टरों को सूचना भी भेज दी गई और तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए। माना जाता है कि जिस विभाग के मंत्री ने कलेक्टर कांफ्रेंस करने की सोची थी , कलेक्टर उस विभाग के पदेन उपसचिव होते हैं। पर अफसरों ने मंत्री जी समझाया कि कलेक्टर कांफ्रेंस करने का अधिकार तो केवल मुख्यमंत्री को है, तो मंत्री को मानना पड़ा और अपना विचार त्यागना पड़ा।



( डिस्क्लेमर – हमने लेखक के मूल लेख में कोई भी बदलाव नही किया है। प्रकाशित पोस्ट लेखक के मूल स्वरूप में है। )

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


संतोष जायसवाल बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन रायपुर मंडल अध्यक्ष

By Reporter 5 / September 10, 2025 / 0 Comments
  रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...

साय कैबिनेट ने शहीद की पत्नी को DSP नियुक्ति दी, सौर नीति बदली

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।   शहीद की...

JSW प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से डिप्टी मैनेजर की मौत

By Rakesh Soni / September 5, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से वहां डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान...

एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारी कर दी खाली

By Rakesh Soni / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...

गणेश विसर्जन के लिए रायपुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें मार्ग

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...

78 हजार की सरकारी मदद, मुफ्त बिजली का सपना होगा सच

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...

पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ में सस्ती और मुफ्त बिजली की सौगात

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तर वाली मेडिसिटी का किया ऐलान

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...

रायपुर में पीएम सूर्य घर योजना से आमजन को बड़ी राहत

By User 6 / September 7, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 06 सितंबर 2025 (Ekhabri.com) –प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। गर्मियों में जहां बिजली बिल परिवारों पर बोझ बढ़ा देता था, वहीं इस योजना ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी...

Leave a Comment