
बंदर बहुत ही नटखट और शरारती जानवर होता है। उसकी हरकत देखकर लोग बेहद खुश रहते हैं। मगर इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बंदर ने एक पालतु कुत्ते का अपहरण कर लिया। बंदर एक पिल्ले को पेड़ पर लेकर चढ़ा हुआ है। बंदर ने तीन दिनों से पिल्ले को अपने कब्ज़े में कर रखा है। इससे पिल्ले के मालिक का पूरा परिवार परेशान है।
वीडियो में एक बंदर एक पिल्ले के साथ पेड़ पर चढ़कर बैठा है। वह पिल्ले को ज़ोर से पकड़े हुए है। पेड़ के नीचे कई लोग बंदर को पिल्ले से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर बंदर मान नहीं रहा है। एक महिला ने बंदर के लिए केले का इंतज़ाम भी कर दिया है। फिर भी पिल्ले को नहीं छोड़ रहा है। इस बीच बंदर पिल्ले को लेकर दूसरे पेड़ पर चला जाता है। ऐसे में थक हार कर लोग परेशान हो जाते हैं.
मलेशिया में 16 सितंबर को यह घटना हुई। अपहरण किए गए पिल्ले का नाम सारू है। सिर्फ 2 हफ्ते पहले ही बंदर ने सारू को उसकी मां से अलग कर दिया था। बंदर ने सारू का अपहरण उससे दोस्ती करने की कोशिश की। वह पिल्ले को अपनी छाती से चिपकाए हुए था। हालांकि बंदर ने उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया। अंत में अधिकारियों की मदद से पिल्ले को बचा लिया जाता है.
यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई बंदर को डांट रहा है। एक यूज़र ने कहा- बंदर की ऐसी हरकत से पिल्ले की जान जा सकती थी। एक अन्य यूज़र ने कहा- ऐसा उत्पाती बंदर हमने कभी नहीं देखा।