
धमतरी। सिहावा थाना क्षेत्र के रानी गांव में एक डेढ़ साल की बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते समय वह कुएं में गिर गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रानी गांव निवासी भूमि निषाद अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह अचानक पुराने खुले कुएं में जा गिरी। हादसे के समय कुएं में लगभग चार फीट पानी भरा हुआ था, जिससे डूबने के कारण बच्ची की मौत हो गई।साथ खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी सबसे पहले भूमि की दादी को दी। दादी के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को कुएं से बाहर निकाला। परिजन उसे सीधे दफनाने की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।सचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और दफन प्रक्रिया को रोकते हुए पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए बच्ची का शव अस्पताल भिजवाया गया। मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।