
कोरोना का प्रकोप जारी है। इसके कारण दुनिया के कई हिस्सों में लॉकडाउन के अलावा कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। लॉकडाउन और पाबंदियों से लोग अब उबने लगे हैं। कई शहरों में लोगों के सब्र का बांध भी टूटने लगा है। रूस में कोरोना के कारण पाबंदियों के खिलाफ लोग मेट्रो ट्रेन में किस करने लगे।
रूस के शहर Yekaterinburg में चलली मेट्रो ट्रेन में कई जोडे किस करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इनमें से कुछ लोगों ने लाइफ वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा-हमारा मकसद ना तो किसी की भावनाओं को आहत करना है और ना ही किसी पब्लिक सर्विस को खराब करना है। दरअसल बहुत सारे म्यूजिशियन्स ऐसे हैं जो कोरोना की इस पाबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं। हमारा विरोध इस दकियानूसी पाबंदी के खिलाफ है और हम म्यूजिक इंडस्ट्री को फुल सपोर्ट करते हैं।
इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने कहा कि सरकार के मुताबिक वायरस का खतरा कॉन्सर्ट्स और रेस्टोरेंट्स में ज्यादा है और इसलिए नाइटक्लब्स और इवनिंग शोज में जाने से लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं लोग मेट्रो में भीड़-भाड़ में यात्रा कर रहे हैं लेकिन सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है जबकि ऐसे मामलों में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है।










