
संत प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैली झूठी अफवाहों का भक्तों ने खुलकर खंडन किया है। अफवाहों में कहा जा रहा था कि महाराज जी का स्वास्थ्य खराब है या वे ब्रह्मलीन हो गए हैं, लेकिन शुक्रवार को महाराज जी ने खुद राधा केली कुंज आश्रम से बाहर निकलकर इन दावों को गलत साबित कर दिया।
महाराज जी ने परिक्रमा मार्ग पर लगभग 200 मीटर की छोटी पदयात्रा की और भक्तों को दर्शन दिए। यात्रा के बाद वे कार से वापस आश्रम लौटे। उनके पारिकर नवल नगरी बाबा ने बताया कि महाराज जी पूरी तरह स्वस्थ हैं और आश्रम में ही विश्राम कर रहे हैं। गुरुवार को एकांतिक वार्तालाप में महाराज जी ने खुद कहा था कि कुछ लोग जानबूझकर झूठी खबरें फैला रहे हैं, जिन्हें रोकना चाहिए।
भक्तों का कहना है कि महाराज जी अब लंबी पदयात्रा नहीं करते, बल्कि छोटी दूरी ही तय करते हैं। एक वायरल वीडियो में मुस्लिम युवक द्वारा मक्का-मदीना में प्रार्थना करने पर भक्तों ने स्पष्ट किया कि महाराज जी का दरबार सभी धर्मों और समुदायों के लिए खुला है। प्रार्थना करना अच्छी बात है, इससे गुरुजी की लोकप्रियता का पता चलता है। हजारों भक्तों ने दर्शन कर संतोष व्यक्त किया और अफवाह फैलाने वालों की निंदा की।