अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने लॉकडाउन के बीच अपनी लेडी लव यानी मिहिका बजाज के साथ परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है। 35 वर्षीय सुंदर हंक ने विशेष कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते आग की तरह फैल गईं। ऐसे में जब पूरी दुनिया अभिनेता को उनके इस बड़े अवसर पर बधाई देने में लगी हुई थी तो हमारा ध्यान लवबर्ड्स की सादगी ने चुरा लिया।
जी हां, अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जितने वाले राणा दग्गुबाती ने आज अपने स्टाइलिश अवतार से हमें मंत्रमुग्ध कर दिया। यही नहीं, उनकी दुल्हनिया भी उनसे एक कदम आगे निकली, जिनकी सिम्पलिसिटी और खूबसूरती इस समय चर्चा का विषय बन रही है। सबसे पहले बात करें सगाई की तस्वीरों की, तो सबकी नजरें सिर्फ और सिर्फ होने वाली दुल्हन पर थीं, जिनके ट्रेडिशनल अंदाज को देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे।
अपनी सगाई के मौके पर मिहिका ने फ्लेमिंगो एंड फ्रेंच रोज रंग की जरी एम्ब्रोडरी वाली 3D साड़ी को चुना था। यह एक कांजीवरम साड़ी थी,जिसके सॉफ्ट टेक्सचर, ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स और इस पर बने ट्रेडिशनल मोटिफ्स इसकी सुंदरता को बढ़ाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे।
ज़री वर्क वाला रूबी ब्लाउज और टेंपल गोल्डन बॉर्डर पल्लू वाली यह साड़ी खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट हैं। वहीं, बात करें उनके ओवरऑल लुक की तो मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और खुले बाल और गले में Bib Necklace उनके इस लुक में चार चांद लगाते दिखे।
वहीं, बात करें राणा दग्गुबाती की तो ऑफ वाइट शर्ट और धोती में हर बार की तरह काफी हैंडसम के लग रहे थे। दरअसल, राणा साउथ इंडस्ट्री से वास्ता रखते हैं ऐसे में उन्होंने अपने खास दिन के वाइट शर्ट और धोती को चुना, जो दक्षिण भारत एक पारंपरिक वस्त्र है। हम जब भी धोती की बात करते हैं तो लोगों के दिमाग में प्लीट्स वाली धोती का फोटो आ जाता है। हालांकि, साउथ इंडिया में पहनी जाने वाली वेस्टी को भी धोती के नाम से जाना जाता है। जिसे रैपिंग तरीके से पहना जाता है, जिसमें किसी तरह की कोई प्लीट्स नहीं होती हैं।
खैर, जो भी हो हम तो राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज के इस अवतार को देखकर उन पर फ़िदा हो गए, वैसे आपका दोनों के लुक को देखकर क्या कहना है हमें जरूर बताएं।
भिलाई। नूपुर शर्मा के पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद जयपुर में कन्हैय्या लाल की हत्या के बाद तालीबानी भिलाई भी पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी का पहला...
रायपुर। कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले स्थित इंदिरापुरम पहुंच गई है। मुश्किलों में खुद को घिरा देख एंकर ने योगी सरकार और...
रायपुर। उदयपुर की घटना का व्यापक असर आज राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में बंद का जबरदस्त समर्थन किया गया है। पूरे व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी। दुकानों में जड़ा ताला देखकर यह साफ हो गया है...
रायपुर । बिलासपुर में 13 साल की लड़की का न्यूड वीडियो बनाकर उससे रेप करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवक ने पहले लड़की को ब्लू फिल्म दिखाई और फिर उससे रेप किया। इस दौरान उसका...
कांकेर। 2 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा प्रायोजित बंद कांकेर में पूर्णतया सफल दिखाई दिया। जहां बड़ी छोटी दुकानों के अलावा फुटपाथी दुकानें भी बंद की चपेट में रहीं। सवेरे से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता दुकानें बंद करवाने निकल...
केंद्र सरकार ने एक नोटिस जारी कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या को उचित ठहराने, बढ़ावा देने और महिमामंडित करने वाली विषय सामग्री को इंटरनेट से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। उदयपुर...
शिकायत मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई भिलाई। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर दर्जी को मौत के घाट उतारे जाने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले...
महासमुंद । रथ यात्रा के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। पुरानी रंजिश में दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें 17 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि 2 लोग घायल हैं। इनमें एक की...
रायपुर। साल 2011 बैच के आईएएस अफसर डॉ सर्वेश्वर भूरे अब रायपुर के कलेक्टर हैं। शुक्रवार को वो रायपुर में ज्वाइन कर सकते हैं। अब तक रायपुर के कलेक्टर का पद संभाल रहे सौरभ कुमार बिलासपुर कलेक्टर बनाए गए...
पब्लिक द्वारा भेजे गए फुटेज पर यातायात पुलिस की कार्रवाई रायपुर। राजधानी रायपुर में एक युवक को यातायात नियम तोडऩा महंगा पड़ गया। पब्लिक द्वारा भेजे गए फुटेज पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर चार हजार रुपए...