
धमतरी। ओमिक्रॉन के खतरे और छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले के चलते सख्ती फिर से शुरू हो गई है। धमतरी जिले में अब पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 9वीं से 12वीं तक एक तिहाई बच्चों के साथ अब क्लास लगेंगी। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। इधर, कवर्धा में भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। धमतरी में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ ही लगातार स्कूली बच्ची संक्रमित हो रहे थे। जिसके चलते कलेक्टर ने यह फैसला लिया है। सोमवार को ही 0 से 12 साल के 19 बच्चे संक्रमित हो गए थे। इसके अलावा 13 से लेकर 25 साल तक के 25 लोगों की भी रिपोर्ट सोमवार को ही पॉजिटिव आई थी। इस प्रकार यहां जनवरी से लेकर अब तक 0 से 25 साल तक के 190 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि अगले दो दिन के अंदर 15 से 18 साल के बच्चों को टीका भी जरूर लगवा लें। इसके बाद ही उन्हें स्कूल बुलाया जाए। कलेक्टर ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके पहले जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के निर्देश दिए गए थे।










