
रायपुर, 30 जून 2025। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन के कार्यकाल को एक बार फिर विस्तार दे दिया है। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली से अनुमोदन मिलने के बाद राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 तक कर दिया गया है। इस फैसले के साथ ही राज्य में नए मुख्य सचिव को लेकर चल रही अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है।
गौरतलब है कि अमिताभ जैन भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं और राज्य में लंबे समय से प्रशासनिक नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं। उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर भरोसा जताया है।
आदेश पत्र