35 साल की एक महिला अपने 21 साल के सौतेले बेटे के बच्चे की मां बनने की बात थोडी अजीब लगती है, लेकिन यह बिलकुल सत्य घटना है। अपने पति को तलाक देकर सौतेले बेटे से शादी करने वाली रूसी ब्लॉगर ने पहले बच्चे को जन्म दिया है। मरीना की यह शादी काफी चर्चा में रही थी।
गौर हो कि 35 साल की मरीना बलमशेवा ने पिछले साल 21 साल के सौतेले बेटे व्लादिमीर शेवरिन से शादी की थी। मरीना बताती हैं कि पूर्व पति और व्लादिमीर के पिता एलेक्सी ऐरे से तलाक के बाद उन्हें सौतेले बेटे व्लादिमीर से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। मरीना और व्लादिमीर शेवरिन की पहली मुलाकात 14 साल पहले हुई थी, जब व्लादिमीर की उम्र 7 साल थी।
मरीना ने एलेक्सी ऐरे से साल 2007 में शादी की थी और उसके बाद से व्लादिमीर उनके साथ ही रहता था। मरीना ने शादी के 10 साल बाद एलेक्सी ऐरे से तलाक ले लिया और फिर इसके 3 साल बाद सौतेले बेटे से शादी कर ली। मरीना बलमशेवा ने हाल ही में वजन घटाने का अपना सफर शेयर किया था।
मरीना ने बताया था कि अपनी उम्र कम दिखाने और पति के अनुरूप आकर्षक दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। 35 साल की मरीना बलमशेवा (Marina Balmasheva) इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं और उनके 5.35 लाख फॉलोवर्स हैं। वजन घटाने की डॉक्यूमेंट्री वायरल होने के बाद मरीना ने सुर्खियां बटोरी थी।









