
रायपुर । राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 4 बजे रूम नंबर-8, जिसे रिकॉर्ड रूम के रूप में उपयोग किया जाता है, की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय कमरा खाली था, क्योंकि हाल ही में यहां काम कर रहे कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। यदि स्टाफ मौजूद होता तो गंभीर हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि महिलाकर्मी अक्सर इसी कमरे में लंच करती थीं। छत गिरने से कमरे के भीतर रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें धूल और मलबे में दब गईं।कलेक्ट्रेट का यह भवन अंग्रेजों के जमाने में बना है और लंबे समय से जर्जर हालत में है। भवन के अन्य कमरे, रूम नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10 और 11 भी उसी स्थिति में हैं और किसी भी समय हादसा हो सकता है। चौकीदार ने छत गिरने की तेज आवाज सुनकर मौके का वीडियो बनाया और अधिकारियों को सूचना दी।घटना के बाद प्रशासन ने मौके का निरीक्षण शुरू कर दिया है। कर्मचारियों और अभिलेखों की सुरक्षा को देखते हुए अब भवन की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग जोर पकड़ने लगी है।