घरेलू काम करने वाली महिला ने दो लड़कियों के साथ मकान मालकिन को बंधक बना कर दिया लूट की वारदात को अंजाम

10 जनवरी की सुबह थाना चक्रधरनगर प्रभारी प्रशांत राव अहेर को उनके क्षेत्रांतर्गत सूर्या बिहार कॉलोनी के मुकेश अग्रवाल द्वारा फोन पर उनकी कालोनी में 3 लड़कियों द्वारा पड़ोस में रहने वाली शालिनी अग्रवाल नाम की महिला के साथ मारपीट कर उसे बंधक बनाकर आलमारी में रखे करीब 7-8 लाख के ज्वेलरी और 20 हजार रूपये नकद लेकर फरार होने की जानकारी मिली । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और स्वयं अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू की गई। एसएसपी सदानंद कुमार ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर कमान संभालते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा की मॉनिटरिंग में तत्काल एसडीओपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी और साइबर सेल की टीम को मौके के लिए रवाना कर सभी थाना प्रभारी को अलर्ट कर नाकेबंदी और सघन जांच के निर्देश दिए।मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित महिला शालिनी अग्रवाल पति दिनेश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी सूर्या सूर्य विहार कॉलोनी रायगढ़ ने बताया कि उसके पति दिनेश अग्रवाल क्रेशर व्यवसायी हैं और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। शालिनी रायगढ़ में अकेली रहती है, शालिनी ने बताया कि उसके घर में काम करने वाली सहायिका (बाई) छुट्टी चले जाने पर मोहल्ले में कॉलोनी में काम करने वाली एक अन्य लड़की नीतू को उसके घर काम करने के लिए सहायिका (बाई) ढूंढने को बोली थी जिसने सोनूमुडा की नेहा शर्मा नाम की लड़की को घर के कामों के लिए मिलवाया था । नेहा शर्मा 7 जनवरी से इनके घर काम कर रही थी। रोज की तरह आज 10 जनवरी की सुबह नेहा 8:00 बजे आई पर आज दो और लड़कियों को भी साथ लाई थी। नेहा ने बताया कि उसकी दादी का देहांत हो गया है आज काम करने के बाद दोपहर में उन दोनों लड़कियों के साथ दादी के घर जाएगी जिसके बाद शालिनी नहाने चली गई और 10 मिनट बाद जैसे ही बाथरूम से निकली । वहीं ताक में खड़ी नेहा और उसके साथ आयी दोनों लड़कियां ने शालिनी के निकलते ही पहले पीछे से वार किया और उसके बाद जब शालिनी अपने होश खोने लगी तब उसके मुंह और हाथ पैरों को दुपट्टे से बांधकर उससे मारपीट कर आलमारी की चाबी के संबंध में पूछना चालू किया जिस पर भयभीत होकर शालिनी ने लड़कियों को आलमारी की चाबी की जानकारी दी और उसे छोड़ देने की गुहार की । लड़कियां आलमारी में रखे नगद और ज्वेलरी लेकर फरार हो गईं । लड़कियों के जाने के बाद शालिनी ने प्रयास करते हुए स्वयं को दुपट्टे से आजाद कर आसपड़ोस के लोगों और पड़ोसी मुकेश अग्रवाल को घटना बताई ।

Read Also  रतनपुर, बिलासपुर के प्रकरण की जांच के लिए हुई टीम गठित

एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशानुसार तत्काल एक टीम ने सोनूमुड़ा जूटमिल जाकर नेहा और उसके साथियों के फोटोग्राफ्स और अन्य जानकारियां प्राप्त की जिसे सभी थाना प्रभारियों को शेयर कर शहर से भाग निकलने के रास्तों पर नाकेबंदी की गई वहीं चक्रधरनगर साइबर सेल की दूसरी टीम बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन को चेक कर रही थी जिन्होंने रेल्वे स्टेशन के पास संदिग्ध लड़कियों को शिवम होटल के पास घेराबंदी कर पकड़ा । पूछताछ में लड़कियों से अपना नाम नेहा शर्मा, ममता महंत और राखी चौहान सभी निवासी सोनूमुड़ा बताया है । घटना को लेकर मुख्य आरोपिया नेहा शर्मा ने बताया कि 3 दिन शालिनी अग्रवाल के घर काम करने के दौरान उसे शालिनी के अकेले होने और घर में जेवरातों की जानकारी मिल गई थी, उसने ही लूट का पूरा प्लान बनाकर मोहल्ले की राखी चौहान और ममता महंत के साथ इस लूट की प्लानिंग की थी। आरोपियों ने बताया कि लूट के बाद शिवम होटल में रुक कर अगली कोई भी ट्रेन से उड़ीसा की ओर भागने का इनका प्लान था, इससे पहले ही वे पुलिस के हाथ आ गई । चक्रधरनगर पुलिस लूट के अपराध में आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे लूट का अपराध कायम कर कार्रवाई कर रही है ।

एसएसपी श्री सदानंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा व हेड क्वाटर/आईयुसीएडब्लु डीएसपी निकिता तिवारी के सुपरविजन में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव Prashant Rao Aher के नेतृत्व में चंद घंटों में आरोपियों की धरपकड़ और पूरी मशरूका की बरामदगी में साइबर सेल प्रभारी सुखनंदन पटेल, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेनु सिंह आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, पुष्पेन्द्र जाटवर, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, विक्रम सिंह, नरेश रजक, सुरेश सिदार, प्रमोद सागर तथा चक्रधरनगर के प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमश राजपूत, रवि किशोर साय आरक्षक अभय यादव, सुशील यादव, चन्द्र कुमार बंजारे, महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा पूरी टीम को बधाई देकर पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन के लिये 10 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा कर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया । वहीं पीड़ित महिला शालिनी अग्रवाल तथा कॉलोनीवासी द्वारा पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम को कंट्रोल रूम आकर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया गया ।

Read Also  छत्तीसगढ में कोरोना का तांडव जारी- आज 251 मौतें

गिरफ्तार आरोपिया –
(1) नेहा शर्मा पति जितेन्द्र शर्मा 24 साल निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल
(2) राखी चौहान पिता जग्रनाथ चौहान 20 साल निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल
(3) ममता महंत पिता अगर दास उम्र 20 साल निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल

आरोपियों से जप्त मशरूका –
(1) 140 ग्राम सोने के जेवराज कीमत 7 लाख रूपये (2) 60 चांदी के सिक्के कीमत करीब 30,000 रूपये (3) 4 हाथ घड़ी (4) 1 मोबाईल (5) 20000 रूपये नकद कुल करीब 8 लाख रूपये की सम्पत्ति

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


शराब के नशे में स्कूल पहुंची महिला हेडमास्टर, बच्चों ने समझी छुट्टी

By User 6 / September 22, 2025 / 0 Comments
जांजगीर। छत्तीसगढ़ में नशे में धुत शिक्षकों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड का है, जहां एक महिला हेडमास्टर नशे में स्कूल पहुंच गईं। शराब के नशे में धुत शिक्षिका की हरकतों...

कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में पहला एल्युमिनी एसोसिएशन सम्मेलन, 100 से अधिक पूर्व छात्र हुए शामिल….

By User 6 / September 22, 2025 / 0 Comments
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय एल्युमिनी एसोसिएशन (KTUJMAA) ने रविवार को अपना पहला पूर्व छात्र सम्मेलन कठाडीह परिसर में आयोजित किया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुआ, जिसमें 2007 से लेकर 2025 तक...

LPG सिलेंडर 22 सितंबर से सस्‍ते होंगे, जानें GST कट के बाद कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में हुए बड़े सुधारों के बाद 22 सितंबर से कई रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने जा रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को हुई बैठक में 12% और 28% जीएसटी...

एयर इंडिया का विमान हाइजैक करने की कोशिश? पायलट ने नहीं खोला कॉकपिट

By Reporter 1 / September 23, 2025 / 0 Comments
बंगलुरु से वाराणसी आ रहे एयर इंडिया के विमान के कॉकपिट का दरवाजा दो यात्रियों ने खोलने की कोशिश की। कॉकपिट में घुसने के लिए सही पासकोड भी डाल दिया था। पायलट ने हाईजैक की आशंका में गेट नहीं खोला।...

मेड रखने वालों के लिए सरकार ला रही नया बिल, अब नियोक्ताओं को देनी होगी 5% वेलफेयर फीस

By Reporter 1 / September 21, 2025 / 0 Comments
शहरों में घर का कामकाज अब मेड, कुक, ड्राइवर या नैनी के बिना लगभग असंभव हो गया है। लेकिन कर्नाटक सरकार का नया कदम इस सुविधा को महंगा बना सकता है। राज्य सरकार डोमेस्टिक वर्कर्स बिल लाने की तैयारी में...

रायपुर में एयरपोर्ट रोड पर बड़ा खुलासा…दर्जनों ट्राली बैग में मिली संदिग्ध सामग्री, पुलिस जांच में जुटी

By User 6 / September 21, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक्सप्रेस-वे किनारे लावारिस ट्रॉली बैग मिलने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग के पास पाए गए ये सभी बैग नए हैं और काटे हुए...

पीएम सूर्यघर योजना में डबल सब्सिडी से आवेदन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

By Reporter 5 / September 18, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले के बाद से प्रदेशभर में आवेदन और स्थापना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। अब तक 58,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें...

रायपुर-राजिम नई मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ आज

By User 6 / September 18, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर और राजिम के बीच बेहतर यात्री सुविधा के लिए नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर...

भोपाल से रायपुर अब हर दिन सीधी फ्लाइट

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
भोपाल से रायपुर के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट शनिवार से हर दिन नियमित रूप से उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती थी। ऐसे में यात्रियों को अपनी...

गिरिराज होटल के मालिक पिता-पुत्र गिरफ्तार, सिंडिकेट के प्रमुख सदस्यों पर कार्रवाई

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज राजधानी रायपुर स्थित गिरिराज होटल के संचालक नितेश पुरोहित और उनके...

Leave a Comment