टीवी अभिनेत्री हिना खान पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी जिंदगी का ये सबसे मुश्किल दौर है। महज 36 साल की उम्र में वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं। हालांकि वह हिम्मत से आगे बढ़ रही हैं और इस खतरनाक बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही हैं। कुछ ही वक्त पहले हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर की खबर देकर सभी को चौंका दिया था। उनकी हर पोस्ट पर उनके फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
हिना खान नॉर्मल जिंदगी में लौटने के लिए कीमोथेरेपी का सहारा ले रही हैं। हालांकि कीमोथेरेपी की वजह से उनके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे थे, इसीलिए उन्होंने अपने शॉर्ट हेयर करवाए थे, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया था। शॉर्ट हेयर के बाद भी हिना खान के तकिये से लेकर हर जगह बाल झड़ रहे थे। इसी परेशानी के चलते हिना खान ने अपना सिर मुंडवा लिया है। जी हां आंखों में आसूं लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।
शेयर वीडियो में हिना खान दिखा रही है कि कैसे सिर्फ सिर पर हाथ फेरने से ही उनके काफी सारे बाल निकल रहे है, इसीलिए इस परेशानी को देखते हुए अब एक्ट्रेस को बाल्ड होना पड़ा है। वीडियो में हिना खान ट्रिमर उठाती हैं और फिर खुद दिल पर पत्थर रखकर अपने बालों को काटने लगती है। उन्होंने कहा कि वह अपने बाल्ड लुक को भी बेहद खूबसूरत से दिखाएगी। इस वीडियो के कैप्शन में हिना ने लिखा- ‘मेरे इस सफर के सबसे मुश्किल टाइम को नॉर्मल करने की ये एक कोशिश है। याद रखें महिलाएं हमारी ताकत और हमारा धैर्य ही शांति है। अगर हम अपना दिमाग लगा लें, तो कुछ भी चीज मुश्किल नहीं है।’