
बिहार के मुंगेर जिले के दशरथपुर इलाके में मंगलवार सुबह करीब चार बजे बदमाशों ने श्रमिक से छिनतई के बाद जिंदा जला दिया। घटना के एक घंटे के अंदर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी है।
जमालपुर प्रखंड के नया टोला फुल्का के सेवानिवृत रेल कर्मी मणिलाल का पुत्र रवि कुमार टाटानगर में कैफे चलाता था। मंगलवार सुबह धरहरा स्टेशन पर उतर कर दशरथपुर के रास्ते अपने घर फुल्का जा रहा था। इस बीच रास्ते में बदमाशों ने छिनतई की। छिनतई के क्रम में विरोध करने पर बदमाशों ने रवि के ऊपर पेट्रोल छिड़ दिया और आग लगा दी। जख्मी हालत में रवि ई-रिक्शा चालक और राहगीरों को अस्पताल पहुंचाने के लिए गुहार लगाता रहा, पर किसी ने अस्प्ताल नहीं पहुंचाया।
इस बीच जमालपुर से किऊल जा रही पैसेंजर ट्रेन के अाने की सूचना दशरथपुर स्टेशन पर हुई। वह ट्रेन पकड़कर धरहरा स्टेशन पहुंचा। स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। रेल क्षेत्र से बाहर हुए घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने तुरंत आरपीएफ के सहयोग से युवक को धरहरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कुछ देर बाद यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया। इलाज के क्रम में रवि की मौत हो गई।
सदर अस्पताल में चिकित्सक डा, शाहिद मुर्तजा ने बताया कि युवक का शरीर 90 प्रतिशत तक झुलस गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के मौत के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।










